horoscope-is-being-prepared-for-those-who-spread-chaos-in-elections
horoscope-is-being-prepared-for-those-who-spread-chaos-in-elections 
उत्तर-प्रदेश

चुनाव में अराजकता फैलाने वालों की तैयारी हो रही कुंडली

Raftaar Desk - P2

गोरखपुर, 28 फरवरी (हि.स.)। पंचायत चुनाव में अराजकता फैलाने वालों की कुंडली तैयार हो रही है। पुलिस और प्रशासन इसे लेकर काफी सतर्क है। अराजकता की स्थिति न बनें और चुनाव शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने को पुलिस अफसर हर जुगत लगा रहे हैं। इतना ही नहीं, इस बावत अधिकांश की कुंडली तैयार भी हो चुकी है। बस एक कार्रवाई बाकी है। बताया जा रहा है कि पुलिस अफसरों ने बीते पंचायत चुनावों के साथ ही लोकसभा और विधानसभा चुनावों के दौरान उपद्रव करने वालों का रिकार्ड खंगलवा लिया है। कहां-कहां गोलियां चली थीं या मारपीट की घटनाएं हुईं थीं; यह सब कुछ पुलिस और प्रशासन की एक क्लिक की दूरी पर है। अब इन घटनाओं में शामिल लोगों की कुंडली तैयार हो रही है। तैयारी के मुताबिक इस बार ऐसे मतदान केंद्रों पर मतदान के दिन पर्याप्त सुरक्षाकर्मी लगाए जाएंगे। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां लगभग पूरी हैं। जिला प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों, जिला पंचायतों की आरक्षण सूचियों को अंतिम रूप में देने का कार्य युद्ध स्तर पर है। इधर, इन सभी पदों के संभावित उम्मीदवारों ने भी चुनाव प्रचार तेज कर दिए हैं। प्रत्याशियों ने होर्डिंग-बैनर लगवा रहे हैं। संभावित उम्मीदारों ने चुनाव प्रचार के दौरान हर चाल चलने और एन-केन-प्रकारेण जीत हासिल करने की रणनीति बनानी शुरू कर दी है। उधर, पुलिस अफसर इस बात के लिए पूरी तरह तैयार हो रहे हैं कि चुनाव के दौरान अराजक तत्व किसी भी प्रकार की अराजकता न फैला पाएं। सक्रिय है पुलिस प्रशासन, यह है रिकार्ड एडीजी के निर्देश के बाद जोन पुलिस ने इन सभी बिंदुओं पर जांच-पड़ताल कर रिकार्ड जुटाना शुरू कर दिया है। इस बार अव्यवस्था फैलाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी है। लोस चुनाव में 42 और विस में दर्ज हुए 163 मामले पुलिस रिकार्ड के मुताबिक वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान 42 स्थानों पर मारपीट की घटनाएं हुई थीं। वर्ष 2017 में हुए विधान सभा चुनाव में पूरे जोन में 163 घटनाएं हुई थीं। इतना ही नहीं, पिछले रिकार्ड बता रहे हैं कि इस दौरान 279 मामलों में पुलिस ने चार्जशीट लगाई है, जबकि 24 मामलों में एफआर लगाया गया है। रिकार्ड बता रहे हैं कि लोकसभा चुनाव के दौरान गोरखपुर जोन में 42 घटनाएं हुई थीं। इनमें से 8 में एफआर लगा दी गई। 33 मामलों की चार्जशीट न्यायालय में भेज दी गई। जबकि विधान सभा चुनाव में दर्ज 163 मामलों में से 147 में चार्जशीट दाखिल कर दी गई। 16 में एफआर लगा दी गई है। बोले एडीजी जोन एडीजी जोन गोरखपुर अखिल कुमार का कहना है कि पुलिस अफसरों से कहा गया है कि वे न केवल बीते पंचायत चुनावों को देखें, बल्कि पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनावों के साथ ही साथ उप चुनावों में अराजकता फैलाने वालो के रिकार्ड भी देखें। किन-किन चुनावों में कहां-कहां मारपीट की घटनाएं हुई, कहां-कहां फायरिंग हुई थी; इसका ब्यौरा तैयार करें। उन्होंने यह भी कहा है कि यदि कोई जनहानि हुई हो तो उसका भी रिकार्ड देख लें। हिन्दुस्थान समाचार/आमोद