help-desk-to-help-the-mournful-families-of-amu-employees
help-desk-to-help-the-mournful-families-of-amu-employees 
उत्तर-प्रदेश

एएमयू कर्मचारियों के शोकाकुल परिवारों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क

Raftaar Desk - P2

अलीगढ़, 17 मई (हि.स.)। कोविड-19 महामारी के दौरान अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जिन कर्मचारियों का देहांत हो गया उनके परिवारों की मदद के लिए विश्वविद्यालय ने एक हेल्प डेस्क की स्थापना की है। एएमयू रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद आईपीएस द्वारा जारी नोटिस के अनुसार इस हेल्पडेस्क के माध्यम से सेवानिवृत्ति लाभ, परिवारिक पेंशन आदि के भुगतान और अनुकंपा के आधार पर नौकरी की योजना के तहत यूनिवर्सिटी के नियमों के अनुसार प्रभावित परिवार के सदस्य को तत्काल रोजगार के मामले में कागजात और दस्तावेजों की प्रोसेसिंग में सहायता प्रदान की जाएगी। सम्बन्धित परिवार के सदस्य सेवानिवृत्ति लाभ, परिवारिक पेंशन के विषय में सैयद शाहिद यजदानी (यूडीसी, सेवा पुस्तिका और पेंशन अनुभाग, रजिस्ट्रार कार्यालय, मोबाइल नम्बर 9897775494) तथा अनुकंपा के आधार पर नौकरी के सम्बन्ध में सुहेल इकबाल (एलडीसी प्रशासन, एनटी अनुभाग, रजिस्ट्रार कार्यालय, फोनः 6395580341) से संपर्क स्थापित कर सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रिल