hathras-2612-people-got-kovid-vaccine-at-62-centers
hathras-2612-people-got-kovid-vaccine-at-62-centers 
उत्तर-प्रदेश

हाथरस : 62 केन्द्रों पर 2612 लोगों को लगा कोविड टीका

Raftaar Desk - P2

हाथरस, 14 अप्रैल (हि.स.)। जनपद के 62 केन्द्रों पर बुधवार को 45 वर्ष से अधिक आयु के 2612 लोगों को टीका लगाया गया। इनमें 2470 लोगों को प्रथम डोज लगाई गई है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. विजेंद्र सिंह ने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए जारी निर्देशों का पालन करने की जरूरत है। वैक्सीन लगने के बाद भी मास्क पहनना, सैनिटाइजर का इस्तेमाल, सोशल डिस्टेंसिंग व शारीरिक दूरी का पालन करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए नियमित रूप से साबुन से हाथ धोते रहें। बिना मास्क या फेस कवर के घर से बाहर न निकलें। छींकते समय हमेशा रूमाल, टिशू और फिर अपनी बाजू का उपयोग करें। बिना हाथ धोए अपने चेहरे को छूने से बचें। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रिल