hapur-target-to-vacate-115000-citizens-in-the-district-in-the-third-phase
hapur-target-to-vacate-115000-citizens-in-the-district-in-the-third-phase 
उत्तर-प्रदेश

हापुड़ : तीसरे चरण में जनपद में 115000 नागरिकों को टीके लगाने का लक्ष्य

Raftaar Desk - P2

- टीकाकरण के लिए जनपद में दस सरकारी और छह निजी अस्पतालों में बनाए गए केन्द्र हापुड़, 03 मार्च (हि.स.)। जनपद में 60 व 45 वर्ष से अधिक आयु वाले गंभीर रोगों से ग्रसित नागरिकों को कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान के जनपद में 115000 नागरिकों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत जनपद में दस सरकारी अस्पतालों को और छह निजी अस्पतालों को केन्द्र बनाया गया है। बुधवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रेखा शर्मा ने बताया कि चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मचारियों, कोरोना संक्रमण के दौरान व्यवस्था को बनाए रखने वाले कर्मचारियों को कोविड के टीके की पहली खुराक दिए जाने के बाद अब सरकार ने 60 वर्ष से अधिक आयु वाले और गंभीर रोगों से ग्रसित 45 वर्ष से अधिक आयु वाले नागरिकों का टीकाकरण करने का निर्णय लिया है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण में 7496 चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था, जिनमें से 5773 लोगों को टीके लगाए गए। दूसरे चरण में कोरोना काल में व्यवस्था बनाने में मुख्य भूमिका का निर्वहन करने वाले 4638 कर्मचारियों को टीके लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इस लक्ष्य के सापेक्ष 3563 कर्मचारियों को टीके लगाए गए। उन्होंने बताया कि तीसरे चरण में विगत दो दिन में 175 नागरिकों को टीके लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु वाले गंभीर रोगों से ग्रस्त नागरिकों को अपने रोग की पुष्टि के लिए रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने बताया कि सरकारी टीकाकरण केन्द्रों पर सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार को टीकाकरण किया जाएगा। वहीं, निजी अस्पतालों में बनाए गए केन्द्रों में सप्ताह में चार से छह दिन अस्पताल प्रशासन की सुविधानुसार टीकाकरण किया जाएगा। सरकारी अस्पतालों में टीका निःशुल्क लगाया जाएगा, जबकि निजी अस्पतालों में बनाए गए टीकाकरण केन्द्रों में टीका लगवाने के लिए 250 रुपये का भुगतान करना होगा। उन्होंने बताया कि 08 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सभी टीकाकरण केन्द्रों पर केवल महिलाओं को ही टीके लगाए जाएंगे। इस दौरान सभी टीकाकरण केन्द्रों पर समस्त कर्मचारी भी महिला ही होंगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि अधिक संख्या में टीकाकरण केन्द्रों पर जाकर कोरोना से बचाव के लिए टीके लगवाएं। हिन्दुस्थान समाचार/विनम्र