hapur-first-in-the-ranking-of-national-rural-livelihoods-mission
hapur-first-in-the-ranking-of-national-rural-livelihoods-mission 
उत्तर-प्रदेश

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की रैंकिंग में हापुड़ प्रथम

Raftaar Desk - P2

हापुड़, 27 मार्च (हि. स.)। जनपद की महिलाओं ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाया है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) की प्रदेश स्तर पर फरवरी माह की रैंकिग में हापुड़ को फिर से शीर्ष स्थान मिला है। इस रैकिंग में जनपद को 86.49 अंक प्राप्त हुए। ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली घरेलू महिलाओं के आर्थिक संकट को दूर करने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन संचालित किया गया है। इस मिशन में अब तक 1600 से अधिक समूह गठित करके इनसे लगभग 17 हजार से अधिक महिलाओं को जोड़ा जा चुका है। इनको छोटी-छोटी बचत करना और अपना कारोबार करना सिखाया गया है। समूह से जुड़ीं जनपद की महिलाओं ने भी अपनी क्षमता का लोहा मनवाया है। उनके द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा प्रदेश स्तर पर हो रही है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत माह फरवरी 2021 तक की प्रगति के आधार पर जनपद हापुड़ ने पूरे उत्तर प्रदेश में एक बार फिर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस सर्वेक्षण में जनपद को 86.49 अंक मिले हैं। विगत माह में भी 84.12 अंक पाकर जनपद पहले नंबर पर था। मिशन के जिला प्रबंधक तक्सीर अहमद का कहना है कि प्रदेश में जनपद को प्रथम स्थान पर बरकरार रखने में समूह की महिलाओं समेत सभी की मेहनत रंग लाई है। इस आधार पर जारी हुई रैंकिग में समूहों की संख्या उनके बचत खाते, रिवाल्विग फंड और सामुदायिक निवेश निधि, बैंक से ऋण, ग्राम संगठन का गठन, समूह के सदस्यों को आजीविका गतिविधियों से जोड़ना, ग्राम संगठन को जोखिम निवारण निधि प्रदान करना, सामुदायिक कैडरों का प्रशिक्षण विभिन्न विभागीय योजनाओं से समूह सदस्यों को लाभान्वित करना आदि प्रगति का आधार बनाया जाता है। हिन्दुस्थान समाचार/विनम्र व्रत