hamirpur-one-farmer-dies-after-freezing
hamirpur-one-farmer-dies-after-freezing 
उत्तर-प्रदेश

हमीरपुर : ठंड लगने से फिर एक किसान की मौत

Raftaar Desk - P2

हमीरपुर, 21 जनवरी (हि.स.)। बिंवार कस्बे में गुरुवार को एक किसान की ठंड लगने से मौत हो गयी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। बिंवार कस्बे के केशरपुरा मोहाल निवासी भगवानदीन प्रजापति (54) पुत्र गंगादीन 25 बीघे खेत का मालिक था। इसमें उसने गेहूं, मटर और चना की फसलें बोयी है। गुरुवार को ये गेहूं की फसल में पानी लगाकर घर लौट रहा था तभी रास्ते में ये बेहोश होकर गिर पड़ा। राहगीरों की सूचना पर किसान के बड़े पुत्र अनूप ने उसे आननफानन कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने पर उसे सदर अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में डाक्टरों ने किसान को देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतक के पुत्र अनूप ने बताया कि बुधवार की देर शाम पिता गेहूं की फसल की सिंचाई करने के लिये खेत गये थे। पूरी रात पानी लगाने के बाद ये आज घर लौट रहे थे तभी रास्ते में ठंड लगने से अचेत होकर जमीन पर गिर गये थे। मृतक किसान दो पुत्रों अनूप कुमार, मोहित (20) व पुत्री रागिनी (23) का पिता था। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज-hindusthansamachar.in