half-a-dozen-shops-burnt-due-to-fire-loss-of-two-million
half-a-dozen-shops-burnt-due-to-fire-loss-of-two-million 
उत्तर-प्रदेश

आग लगने से आधा दर्जन दूकानें जलकर खाक, बीस लाख की क्षति

Raftaar Desk - P2

बांदा, 11 मई (हि.स.)। जनपद के कस्बा गिरवां के बस स्टॉप चौराहे में सोमवार की रात भीषण आग लगने से आधा दर्जन दूकानें जलकर खाक हो गई। आधी रात के बाद अचानक लगी आग पर ग्रामीणों व दमकल कर्मियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने कारण पता नहीं चल सका। घटना की सूचना थाना गिरवां में आशीष, संदीप, राजाराम, श्रीचंद, नवीबकस, शराफत आदि पीड़ितों ने देकर बताया कि उनकी टायर पंचर, कमप्रेशर, मोटरसाइकिल, जूता चप्पल, चाय, साईकिल, मोटरपार्टस आदि की दूकाने जलकर पूरी तरह नष्ट हो गई है। इस अग्नि कांड में बीस लाख रूपए से अधिक का नुकसान होना बताया जा रहा है। पीड़ितों में आशीष पुत्र राजाराम में बताया कि उसकी टायर पंचर कंप्रेसर की दुकान है।आग में सब कुछ जलकर नष्ट हो गया, लगभग दो लाख का नुकसान हुआ है। इसी तरह शराफत पुत्र शफीक ने बताया कि मेरी मोटर पार्ट्स की दुकान थी आग में सब कुछ जलकर खाक हो गया। करीब 4 लाख का नुकसान हुआ है। वहीं नवी बक्स पुत्र बाबू खां की जूते चप्पल की दुकान थी आग में उसकी पूरी दुकान जलकर राख हो गई। उसे लगभग 2 लाख क्षति पहुंची है। अग्निकांड से पीड़ितों को भारी क्षति हुई है प्रशासन नुकसान का आंकलन कर रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल