gururaj-who-was-fighting-in-the-wwe-ring-in-america-was-warmly-welcomed-by-the-bandas
gururaj-who-was-fighting-in-the-wwe-ring-in-america-was-warmly-welcomed-by-the-bandas 
उत्तर-प्रदेश

अमेरिका में डब्ल्यूडब्ल्यूई रिंग में फाइट करने वाले गुरुराज का गर्मजोशी से बांदा वासियों ने किया स्वागत

Raftaar Desk - P2

बांदा, 02 फरवरी (हि.स.)। जब समूचा देश गणतंत्र दिवस का पर्व मना रहा था तब बांदा का लाल लक्ष्मीकांत राजपूत गुरुराज अमेरिका में डब्लूडब्लूई रिंग पर रेसलर किन बालोर के साथ फाइट कर रहा था। कड़े मुकाबले के बाद हार कर भी देशवासियों का दिल जीतने वाले गुरु राज के आज अपने गृह जनपद लौटने पर नगर वासियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। जनपद के पल्हरी गांव निवासी लक्ष्मीकांत गुरुराज ने जालंधर में खली के ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग शुरू ली थी। इसके बाद उन्होंने कई अवार्ड भी जीते। उन्हें खली ने हीं रेसलिंग के दांव पेंच सिखाए हैं। दो साल पहले गुरुराज ने देहरादून में हुए खली के शो में अकोला क्रूज से मुकाबला कर जमकर सुर्खियां बटोरी थी। इसके बाद डब्लूडब्लूई में हुई रेसलिंग में भाग लेने वाला गुरुराज बुंदेलखंड का पहला पहलवान बन गया। बताया जाता है कि गुरुराज फर्स्ट इंडियन हाई फ्लायर के नाम से चर्चित है। आज जब अपने गृह जनपद वापस लौटे तो लोगों ने उन्हें हाथों-हाथ लिया। फूल मालाओं से लादकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इतना ही नहीं शहर की जिन गलियों से उनका काफिला गुजरा लोगों ने रोक कर उनका स्वागत किया। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/मोहित-hindusthansamachar.in