grp-reunites-210-children-who-have-been-missing-for-many-years
grp-reunites-210-children-who-have-been-missing-for-many-years 
उत्तर-प्रदेश

कई वर्षों से लापता 210 बच्चों को जीआरपी ने परिजनों से मिलाया

Raftaar Desk - P2

- जीआरपी आगरा और झांसी अनुभाग ने संयुक्त रूप से चलाया ' ऑपरेशन मुस्कान' अभियान आगरा, 26 मार्च (हि.स.)। जीआरपी आगरा और झांसी अनुभाग की संयुक्त टीमों ने 'ऑपरेशन मुस्कान' के दूसरे चरण में अभियान चलाकर पिछले कई वर्षों से लापता 210 बच्चों को ढूंढ निकाला। उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही शुक्रवार को इस अभियान को सफल बनाने वाले टीम के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक ने बताया कि जीआरपी अनुभाग आगरा व झांसी के अंतर्गत पिछले तीन वर्षों में गुम हुए बच्चों की तलाश के लिए एक विशेष अभियान 'ऑपरेशन मुस्कान' चलाया था। जिसमें दोनों अनुभागों की दो-दो टीमें बनाई गई। इन टीमों द्वारा अभियान को सफल बनाने के लिए सर्वप्रथम आगरा व झांसी अनुभाग के अंतर्गत आने वाले समस्त जनपदों एवं जीआरपी के थानों से गुम हुए बच्चों का डाटा संकलन किया गया। इसके बाद इन बच्चों की जानकारियां इकट्ठा कर एक एल्बम तैयार की गई। जिसमें कुल 231 बच्चे गुमशुदा पाए गए। उन्होंने बताया कि जीआरपी टीम एक बेहतर रणनीति बनाकर बच्चों की तलाश में जुट गई। प्रदेश के अन्य जनपदों व देश के बड़े शहरों में अनाथालय, गुरुद्वारा, बस स्टैंड, सार्वजनिक धर्मशाला, बड़े मंदिरों, दरगाह व अन्य स्थानों पर भीख मांगने वाले, होटल व कारखाने में कार्य करने वाले बच्चों व झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों से वार्तालाप कर उनका फोटो का एल्बम से मिलान किया गया। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 80 दिन में 210 बच्चों को का पता लगा लिया गया। एल्बम के 231 बच्चों में से 81 बच्चे ऐसे थे, जिनके घर पर संपर्क किया गया तो वह गुमशुदा बच्चे अपने घर पहुंच चुके थे। 123 बच्चे बच्चियों को सी-प्लान ऐप की मदद से उनके परिजनों तक पहुंचाया गया। इस पूरी जांच में छह बच्चे ऐसे मिले, जो टीम की एल्बम में शामिल नहीं थे। टीम ने बड़े परिश्रम के साथ उनके परिजनों की जानकारी हासिल की और उन्हें सुपर्द किया। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव