government-hospital-got-25-liters-of-oxygen-concentrator
government-hospital-got-25-liters-of-oxygen-concentrator 
उत्तर-प्रदेश

सरकारी अस्पताल को 25 लीटर के आक्सीजन कंसनट्रेटर मिले

Raftaar Desk - P2

हमीरपुर, 22 जून (हि.स.)। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान आक्सीजन की कमी से हुई बेतहाशा मौंतों से सबक लेते हुए अब सम्भावित तीसरी लहर की चेतावनी से निपटने के लिए जहां सरकारी स्तर पर अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट लगाने का काम तेज कर दिया गया है।गैर सरकारी संगठन और एनजीओ के द्वारा भी अस्पतालों में आक्सीजन पहुंचाने का काम किया जा रहा है। उसी कड़ी में आज सृजन एक सोच एनजीओ की ओर से मौदहा के सरकारी अस्पताल में चार आक्सीजन कंसनट्रेटर दिए गए हैं। सृजन एक सोच एनजीओ की ओर से मौदहा सरकारी अस्पताल के अधीक्षक डा.अनिल कुमार सचान को पच्चीस लीटर आक्सीजन क्षमता वाले चार आक्सीजन कंसनट्रेटर सौंपे गए हैं। जिनमें से तीन पांच-पांच लीटर आक्सीजन क्षमता के हैं और एक दस लीटर आक्सीजन क्षमता का है। ज्ञात हो कि, इसी संस्था की ओर से पहले भी एक आक्सीजन कंसनट्रेटर इस अस्पताल को दिया गया था।इस संस्था के बुण्देलखण्ड प्रभारी प्रशांत चौरसिया ने बताया कि उनकी संस्था दूसरी लहर में आक्सीजन के आभाव में लोंगों की मौतों को देखते हुए आने वाली तीसरी लहर से निपटने की तैयारी कर रही है।जिसके चलते जिले के सभी अस्पतालों में चिकित्सा सामग्री उपलब्ध कराने के साथ ही साथ कस्बों में खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज