government-employees-to-be-vaccinated-on-june-1-kk-balaji
government-employees-to-be-vaccinated-on-june-1-kk-balaji 
उत्तर-प्रदेश

एक जून को सरकारी कर्मचारियों का होगा टीकाकरण : के. बालाजी

Raftaar Desk - P2

मेरठ, 27 मई (हि.स.)। एक जून से कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान को तेज करने के लिए जिला प्रशासन तैयारी में जुटा है। एक जून को जिला न्यायालय, मीडियाकर्मियों, माध्यमिक व बेसिक शिक्षा के शिक्षकों व अन्य सरकारी कर्मियों का टीकाकरण कराया जाएगा। जिलाधिकारी के. बालाजी ने गुरुवार को कोरोना टीकाकरण को तेज करने के लिए अधिकारियों की बैठक ली। जिलाधिकारी ने कहा कि एक जून से जनपद में टीकाकरण अभियान विस्तारित किया जाएगा। इसके लिए जिला न्यायालय, मीडियाकर्मियों, माध्यमिक व बेसिक शिक्षा के षिक्षकों व अन्य सरकारी कर्मियो का टीकाकरण किया जाएगा। सरकार के निर्देश पर वर्कप्लेस सीवीसी आयोजित की जाएगी। जनपद में 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग हेतु अभिभावक स्पेशल सीवीसी स्थापित किए जाएंगे। जिसमें 12 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चो के माता-पिता का टीकाकरण किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि नगरीय क्षेत्र सीवीसी में 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग हेतु नगरीय क्षेत्र सीवीसी स्थापित किए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस आयु वर्ग के लिए दो सीवीसी स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने आम लोगों से कोरोना टीकाकरण कराने की अपील की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अखिलेश मोहन, एलडीएम संजय कुमार आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप