government-continuously-working-for-ganga39s-avidity-and-cleanliness---mithilesh-narayan
government-continuously-working-for-ganga39s-avidity-and-cleanliness---mithilesh-narayan 
उत्तर-प्रदेश

गंगा की अविरलता व निर्मलता के लिए लगातार कार्य कर रही सरकार - मिथिलेश नारायण

Raftaar Desk - P2

प्रयागराज, 15 फरवरी (हि.स.)। गंगा भारत की आत्मा है और हमारे जीवन में बहुत बड़ा योगदान है। सरकार गंगा की अविरलता एवं निर्मलता को लेकर लगातार कार्य कर रही है। अविरलता ही गंगा को बचाने का मूल मंत्र है। जब तक न होंगी गंगा अविरल तब तक न होंगी गंगा निर्मल। उक्त विचार माघ मेले में सोमवार को गंगा प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचे गंगा समग्र के राष्ट्रीय सचिव एवं संघ के क्षेत्रीय बौद्धिक प्रमुख मिथिलेश नारायण ने व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए गंगा सेवा मंच की तरफ से जो प्रयास हो रहा है, इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। समाज और सरकार दोनों को सक्रिय रूप से सहयोग करना होगा तभी गंगा स्वच्छ होंगी। कार्यक्रम संयोजक एवं गंगा सेवा मंच के अध्यक्ष सीएमपी डिग्री कालेज असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.प्रमोद शर्मा ने कहा कि गंगा भारत की जीवन रेखा है, गंगा के कारण ही भारत की पूरी दुनिया में पहचान है। उन्होंने कहा कि गंगा ज्ञान की प्रतीक है और यमुना वैराग्य की। हर नदी की अपनी तासीर एवं तेवर होती है। इस दौरान उन्होंने गंगा समग्र पर लिखी पुस्तक राष्ट्रीय सचिव को भेंट की। धन्यवाद ज्ञापन डॉ.सर्वेश सिंह ने किया। इस अवसर पर शशांक शेखर पांडेय, हिंदू युवा वाहिनी के महानगर अध्यक्ष मोनू गुप्ता, शौर्य प्रताप सिंह, डॉ. अजीत कुशवाहा, अन्नया सिंह आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in