गोरखपुर : 48 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, संख्या 838 पहुंची
गोरखपुर : 48 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, संख्या 838 पहुंची 
उत्तर-प्रदेश

गोरखपुर : 48 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, संख्या 838 पहुंची

Raftaar Desk - P2

गोरखपुर, 16 जुलाई (हि.स.)। गोरखपुर में हर दिन आ रही कोरोना जांच की पॉजिटिव रिपोर्ट ने हर व्यक्ति की चिंता को बढ़ा दी है। बुधवार की देर रात आई रिपोर्ट में समाजवादी पार्टी (सपा) के जिलाध्यक्ष समेत 48 संक्रमितों की संख्या से लोग हलकान हैं। जिले में अब संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 838 पहुंच चुकी है। इतना ही नहीं, बुधवार को दो कोरोना संक्रमितों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 19 पहुंच गई है। सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि बुधवार को कोरोना 48 नए मरीज मिले हैं। इनमें 34 मरीज शहर के हैं। शेष ग्रामीण क्षेत्रों से हैं। जिले में अब तक मिले कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 838 हो गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी के मुताबिक शहर के हुसैनाबाद, बिछियाकैंप, स्टार हॉस्पिटल, तारामंडल, मिर्जापुर, थाना कैंट, इस्माइलपुर, झारखंडी, पुर्दिलपुर, एसएसपी कार्यालय, पुलिस लाइंस, एसएसपी आवास, राजेंद्र नगर पश्चिम, बनकटा, निकट शनिदेव मंदिर, माया बाजार, रानीडीह, आदर्शनगर, रानीपार, बिलंदपुर, बरगदवा, गीताप्रेस और सदर के रहने वाले ये मरीज हैं। राजघाट थाना क्षेत्र के रहने वाले 48 वर्षीय सपा जिलाध्यक्ष पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी पुष्टि उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर की है। इसके अलावा बड़हलगंज में 11 मरीज, उरुवा में एक, चरगांवा में एक, कौड़ीराम में एक मरीज मिले हैं। हिन्दुस्थान समाचार/आमोद/दीपक-hindusthansamachar.in