gorakhpur-vaccine-at-33-booths-at-thirty-locations
gorakhpur-vaccine-at-33-booths-at-thirty-locations 
उत्तर-प्रदेश

गोरखपुर : तीस स्थानों के 33 बूथों पर लगी वैक्सीन

Raftaar Desk - P2

गोरखपुर, 12 फरवरी (हि.स.)। कोविड-19 टीकाकरण के दूसरे चरण में शुक्रवार को ज़िले 30 स्थानों पर टीकाकरण हुआ। 33 बूथों पर जिला व पुलिस प्रशासन, राजस्व व नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारियों ने टीका लगवाया। हर जगह वैक्सीनेटर व उनके सहयोगी मौजूद रहे। टीकाकरण के लिए आने वाले कर्मियों का गेट पर पहुंचते ही सुरक्षा कर्मी उनका सूची में नाम व परिचय पत्र देख रहे थे। फिर अंदर प्रवेश मिल रहा था। सत्यापन के बाद उनका टीकाकरण हुआ। टीका लगने के बाद उन्हें 30 मिनट आब्जर्वेशन कक्ष में बैठाया गया। शाम तक 03 हजार 859 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, पुलिस लाइन व जेल आदि 30 स्थलों पर बने बूथों पर सुबह 10 बजे से टीकाकरण शुरू हुआ। रात में ही पूरी हो गयी थी तैयारी बूथों पर सारी तैयारियां पूर्व की रात को ही कर ली गई थीं। वैक्सीन व इमरजेंसी दवाओं की किट भेज दी गई थी। निर्धारित समय के एक घंटे पूर्व वैक्सीनेटर व उनके सहयोगी बूथों पर पहुंच गए थे। हर जगह सैनिटाइजर, मास्क, ग्लब्स व जरूरी सामान उपलब्ध करवा दिया गया था। टीकाकरण के लिए आने वाले जरूरतमंद कर्मियों को मास्क आदि देकर ही अंदर जाने दिया गया। इस संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुधाकर पाण्डेय का कहना है कि तैयारी के मुताबिक 33 बूथों पर टीकाकरण शुरू है। हर जगह पर्याप्त व्यवस्था है। एंबुलेंसकर्मी सतर्क हैं। किसी की तबीयत खराब होने पर तत्काल अस्पताल पहुंचाने के लिए बाबा राघवदास (बीआरडी) मेडिकल कालेज में 10 बेड आरक्षित हैं। हिन्दुस्थान समाचार/आमोद/दीपक-hindusthansamachar.in