Gorakhpur to Mumbai Humsafar will follow the lines of the capital: Ravi Kishan
Gorakhpur to Mumbai Humsafar will follow the lines of the capital: Ravi Kishan 
उत्तर-प्रदेश

राजधानी की तर्ज पर चलेगी गोरखपुर से मुंबई हमसफर : रवि किशन

Raftaar Desk - P2

गोरखपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। गोरखपुर सहित पूर्वांचल, बिहार और नेपाल के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। गोरखपुर से मुंबई जाने वाले यात्रियों को अब एक और नई ट्रेन मिलेगी। सांसद रवि किशन का काफी दिनों से चल रहा प्रयास सफल हुआ है। रेल मंत्री पियूष गोयल ने गोरखपुर से मुंबई के लिए राजधानी की तर्ज पर हमसफर ट्रेन चलाने को स्वीकृत दे दी है। जल्द ही यह ट्रेन चलने लगेगी। सांसद रवि किशन ने शनिवार को कहा कि गोरखपुर से मुंबई के लिए हमसफर ट्रेन की स्वीकृत पर मै प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री पियूष गोयल के प्रति आभार प्रकट करता हूं। इस स्वीकृत के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूँ जो आप सब ने मेरे प्रस्ताव पर विचार किया और अपनी स्वीकृत दी है। सांसद ने कहा कि गोरखपुर पूर्वांचल का सबसे प्रमुख शहर है। आस-पास जिले के लोगों सहित पड़ोसी राज्य बिहार के सीमावर्ती जिले के लोग भी गोरखपुर रेलवे स्टेशन से यात्रा करते हैं। नेपाल के लोग भी विभिन्न स्थानों पर जाने के लिए गोरखपुर रेलवे स्टेशन का इस्तेमाल करते है। यहां यात्रियों की वृहद संख्या है।ऐसे में गोरखपुर से मुंबई के लिए इस ट्रेन का चलना यात्रियों के लिए बहुत बड़ी राहत होगी। इससे यातायात में और सुविधा मिलेगी। सांसद की यह भी है मांग नए रेलगाड़ियों का संचालन और अन्य समस्याएं गोरखपुर से नई दिल्ली तक एक वन्दे भारत सुपर फ़ास्ट रेलगाडी । सामान्य श्रेणी के डिब्बो की संख्या बढ़ाई जाए। गोरखपुर से पूरी तक नई ट्रेन। सप्ताह में तीन दिन चलने वाली गोरखपुर देहरादून एक्सप्रेस प्रतिदिन की जाए। सप्ताह में जाने वाली गोरखपुर पुणे प्रतिदिन नियमित किया जाए। ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय गोरखपुर को मेडिकल कॉलेज के रूप में विकसित किया जाए।इसके साथ ही यहां पैरामेडिकल ट्रेनिग सेंटर और आक्सीजन जनरेटर की स्थापना। साथ ही साथ बापू पीजी कॉलेज के पास रेलवे गेट पर, सहजनवां रेलवे स्टेशन, नकहा रेलवे स्टेशन गेट संख्या 5 पर इन जगहों पर ओवरब्रिज का निर्माण होगा। हिन्दुस्थान समाचार/पुनीत/दीपक-hindusthansamachar.in