gorakhpur-the-prize-money-on-raghavendra-increased-to-two-and-a-half-million
gorakhpur-the-prize-money-on-raghavendra-increased-to-two-and-a-half-million 
उत्तर-प्रदेश

गोरखपुर : राघवेंद्र पर ईनाम की राशि बढ़कर हुई ढाई लाख

Raftaar Desk - P2

गोरखपुर, 20 मई (हि.स.)। शातिर अपराधी राघवेंद्र प्रताप सिंह पर पुलिस ने ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। गुरुवार को गोरखपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार ने यह आदेश दिया। राघवेंद्र ने वर्ष 2016 में एक मामूली विवाद में गांव के ही दो व्यक्तियों की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके अलावा इसने अपने फरारी अवधि में मुकदमे की पैरवी कर वापस आते समय मुकदमा के वादी व उसके पिता की वर्ष 2018 में गोली मारकर हत्या की थी। बावजूद इसके यह अपराधी अब तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। पुलिस ने गिरफ्तारी सुनिश्चित करने को सूचना देने के लिए मोबाइल नंबर भी जारी किया है। गोरखपुर के झंगहा थाना क्षेत्र के झंगहा थाना क्षेत्र के सुगही के रहने वाले शातिर वांछित अपराधी राघवेंद्र यादव पुत्र शिवचंद यादव पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ईनाम की राशि बढ़ाने के लिए पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से पत्र भेजा गया था। पत्र को संज्ञान में लेते हुए पुलिस महानिदेशक ने गुरुवार को शातिर अपराधी राघवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के लिए ईनाम की राशि बढ़ाई। बता दें, राघवेंद्र यादव गोरखपुर जोन का अब तक का एकमात्र ऐसा अपराधी है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए ढाई लाख रुपए का पुरस्कार घोषित किया गया है। ईनाम की यह धनराशि राघवेंद्र यादव को गिरफ्तार करने या उसकी गिरफ्तारी के लिए परिणामजनक सूचना देने वाले को मिलेगी। थानाध्यक्ष झंगहा के मोबाइल नंबर 9454403514, क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा के मोबाइल नंबर 9454401416, पुलिस अधीक्षक उत्तरी गोरखपुर के मोबाइल नंबर 9454400452 या वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के मोबाइल नंबर 9454400273 पर सूचना दी जा सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/आमोद/विद्या कान्त