gorakhpur-reduction-in-active-cases-of-corona-but-negligence-may-be-heavy
gorakhpur-reduction-in-active-cases-of-corona-but-negligence-may-be-heavy 
उत्तर-प्रदेश

गोरखपुर : कोरोना के सक्रिय मामलों में आई कमी, लेकिन लापरवाही पड़ सकती है भारी

Raftaar Desk - P2

गोरखपुर, 24 फरवरी (हि.स.)। देश में कोरोना संक्रमण को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ती नजर आ रही है। पिछले हफ्ते से देश में कोरोना के सक्रिय मामलों का ग्राफ बढ़ने लगा है। वहीं, गोरखपुर में बीते कुछ माह की स्थिति राहत देने वाली है। यहां कोरोना के सक्रिय मामलों और मौतों में कमी आई है। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, दिसंबर से फरवरी की वर्तमान तिथि तक कोरोना के सक्रिय मामलों, मौतों में निरंतर कमी दर्ज की गई है। दिसंबर में जहां कोरोना के सक्रिय मामलें 252 थे, वहीं जनवरी में 113 थे। जबकि 23 फरवरी तक इनकी संख्या महज 19 रह गई है। वहीं, कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या जहां दिसंबर-जनवरी तक 17 थी, वहीं जनवरी से फरवरी में अब तक महज 8 मौतें हुई हैं। दिसंबर से अब तक कोरोना के सक्रिय मामलों में 233 की कमी दर्ज की गई है। न बरते लापरवाही, 25 हजार से अधिक को लोग चुकी वैक्सीन मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुधाकर पांडेय ने कहा कि गोरखपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आई है। इसके बावजूद जरा सी भी लापरवाही संक्रमण को तेज गति से फैला सकती है। सीएमओ ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सभी कोविड प्रोटोकॉल का गंभीरता से पालन करें। उन्होंने बताया अभी तक 25 हजार से अधिक लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। सभी अपनी बारी की प्रतीक्षा करें। हिन्दुस्थान समाचार/पुनीत