gorakhpur-preparations-to-give-second-dose-to-frontline-workers-on-04-05-march
gorakhpur-preparations-to-give-second-dose-to-frontline-workers-on-04-05-march 
उत्तर-प्रदेश

गोरखपुर : 04-05 मार्च को फ्रंटलाइन वर्कर्स को दूसरी डोज देने की तैयारी

Raftaar Desk - P2

गोरखपुर, 02 मार्च (हि.स.)। जिन फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोविड टीका की पहली डोज दे दी गयी है, अब उन्हें 04-05 मार्च को दूसरी डोज दी जाएगी। इस दिन सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क टीका लगेगा। पहले ही टीका लगवाने वालों को 26 निजी अस्पतालों को टीका लगाने की अनुमति दी गई है। वहां रोज टीका लगाया जा रहा है। निजी अस्पतालों में एक डोज का 250 रुपये शुल्क अदा करना होगा। तीसरे चरण का टीकाकरण है शुरू तीसरे चरण का टीकाकरण शुरू है। 60 वर्ष से अधिक उम्र व 45 वर्ष से ऊपर के बीमार लोगों को टीका लगाया जा रहा है। इसके लिए पंजीकरण कराने के लिए पहले ही कह दिया गया था। पंजीकरण नहीं है तो आधार लेकर जाएं यदि पंजीकरण नहीं है तो घबराने की जरूरत नहीं है। संबंधित व्यक्ति को अपना आधार कार्ड लेकर बूथाें पर जाना होगा। उन्हें टीका लगा दिया जाएगा। 45 वर्ष से ऊपर के बीमार लोगों को डाक्टर का पर्चा भी साथ ले जाना होगा। कोविड पोर्टल पर ऐसे करें पंजीकरण कोविड पोर्टल पर आमजन अपना रजिस्ट्रेशन खुद भी कर सकते हैं। यह कार्य किसी भी सुविधा केंद्र से भी कर सकते हैं। जब खुद पंजीकरण जाएंगे तो पोर्टल खोलने पर रजिस्टर योरसेल्फ पर क्लिक करने पर मोबाइल नंबर मांगेगा। नंबर भरने के बाद मोबाइल पर ओटीपी आएगा। उसे पोर्टल पर बने बाक्स में भरने पर आधार कार्ड या पैनकार्ड का नंबर मांगेगा। इसके बाद एक पेज खुल जाएगा। उसमें पूछी गई जानकारी भरनी होगी। एड मोर पर क्लिक करने से अन्य का भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। एक मोबाइल से चार लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। सीएमओ ने कहा सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय का कहना है कि हमारी तैयारियां पूरी हैं। इन दोनों दिन तीसरे चरण के आमजन को भी पहली डोज दी जाएगी। यदि कोई शुल्क देकर टीका लगवाना चाहता है तो 26 निजी अस्पतालों में रोज टीका लगाया जा रहा है। इसके लिए 250 रुपये शुल्क लग रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/आमोद