gorakhpur-gets-sainik-school-gift-metro-will-get-speed
gorakhpur-gets-sainik-school-gift-metro-will-get-speed 
उत्तर-प्रदेश

गोरखपुर को मिला सैनिक स्कूल का तोहफा, मेट्रो को मिलेगी रफ्तार

Raftaar Desk - P2

- गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के लिए 860 करोड़ स्वीकृत गोरखपुर, 22 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सोमवार अपना पेपर लेस बजट पेश किया। इस बजट में गोरखपुर को सैनिक स्कूल का तोहफा मिला है। वहीं, मेट्रो रेल कार्य और लिंक पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के लिए भी बजट का प्रावधान किया गया है। गोरखपुर में सैनिक स्कूल के लिए 90 करोड़ का बजट दिया गया है। कैप्टन मनोज कुमार पांडेय सैनिक स्कूल सरोजनी नगर में एक हजार की संख्या वाले आडिटोरियम हाल के निर्माण के लिए 15 करोड़ रुपये, सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए दो सौ करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी है। वहीं, गोरखपुर लिंक पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के लिए 860 करोड़ रुपये और गोरखपुर मेट्रो रेल के निर्माण कार्य के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट में प्रवधान किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/पुनीत