gorakhpur-four-closed-mirzapur-on-regulator-alert
gorakhpur-four-closed-mirzapur-on-regulator-alert 
उत्तर-प्रदेश

गोरखपुर : चार बन्द, मिर्जापुर रेगुलेटर अलर्ट पर

Raftaar Desk - P2

गोरखपुर, 19 जून (हि.स.)। राप्ती नदी के जल स्तर में लगातार इजाफा होने पर नगर निगम ने चार रेगुलेटर को पूरी तरह बंद कर दिया है। मिर्जापुर रेगुलेटर को अलर्ट पर रखा गया है। शहर का जल स्तर, नदी के जलस्तर से कम होने से यह निर्णय लिया गया है। नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने पम्पों का निरीक्षण कर व्यवस्था को चाक चौबंद रखने का निर्देश दिया है। राप्ती नदी में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए नगर निगम के हाबर्ट बंधे पर स्थित चार रेग्यूलेटर को बंद कर दिया गया है। अब शहर का पानी पंप कर राप्ती नदी में गिराया जाएगा। राप्ती नदी से सटे नगर निगम के डोमिनगढ़, इलाहीबाग, कटनिया, बसियाडीह में स्थित रेग्यूलेटर को बंद किया गया है। वजह, जब शहर के पानी का स्तर नदी के जलस्तर से नीचे होता जा रहा है। बिजली जाने पर जेनरेटर से चलेगा पम्प नगर आयुक्त अविनाश सिंह के मुताबिक कभी-कभी बिजली चली जाती है। इस वजह से पम्प से पानी निकालने का काम प्रभावित है। इसलिए बिजली जाते ही डीजल से पम्प को संचालित करने का निर्देश दिया गया है। मिर्जापुर में रेग्यूलेटर को बंद तो नहीं किया गया है लेकिन नगर आयुक्त ने पूरी तरह अलर्ट रहने को कहा है। हिन्दुस्थान समाचार/आमोद