gorakhpur-corona-gained-pace-656-patients-found-in-six-days
gorakhpur-corona-gained-pace-656-patients-found-in-six-days 
उत्तर-प्रदेश

गोरखपुर : कोरोना की रफ्तार हुई तेज, छह दिनों में 656 मरीज मिले

Raftaar Desk - P2

- 23 दिनों में कोरोना मरीज संक्रमितों की संख्या हुई 834 - 15 मार्च को एक्टिव मरीजों की संख्या शून्य थी गोरखपुर, 07 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना वायरस भारत में रोज रेकॉर्ड तोड़ रहा है। इस साल के आकड़े पिछले साल के आंकड़ों को पीछे छोड़ रहे हैं। गोरखपुर में भी कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। महज छह दिनों में 656 कोरोना मरीज मिले हैं। गोरखपुर में जहां 15 मार्च को मरीजों की संख्या शून्य थी, वहीं 6 अप्रैल तक इनकी संख्या 834 हो गई है। इसके बावजूद लोग बेपरवाह हैं और कोरोना प्रोटोकॉल का जमकर उल्लघंन कर रहे हैं। गोरखपुर में कोरोना मरीजों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। आकड़ों पर नजर डाले तो जहां 15 मार्च जनपद में कोई भी कोरोना मरीज नहीं थे। वहीं 16 मार्च को 1 मरीज , 17 मार्च को 2, 18 मार्च को 6 मरीज, 19 मार्च को 8 मरीज, 20 मार्च को 5, 21 मार्च को 7, 22 मार्च को 6, 23 मार्च को 11, 24 मार्च को 17, 25 मार्च को 15, 26 मार्च को 15, 27 मार्च को 36, 28 मार्च को 28, 29 मार्च को 30, 30 मार्च को 10, 31 मार्च को 49, एक अप्रैल को 64 मरीज, दो अप्रैल को 82, तीन अप्रैल को 87, चार अप्रैल कोे 114 मरीज, पांच अप्रैल को 132 एवं छह अप्रैल को 177 मरीज मिले। महज छह दिनों में 656 मरीज कोरोना की तेज रफ्तार को दर्शाता है। सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडेय ने बताया कि जनपद में आए दिन कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। स्वास्थ्य विभाग लगातार कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के हर संभव प्रयास कर रहा है। साथ ही आमजन भी कोरोना के सभी प्रोटोकॉलो का पालन करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें व मास्क अवश्य लगाए। हिन्दुस्थान समाचार/पुनीत