gorakhpur-14-kg-gold-jewelry-looted-from-amritsar-businessman
gorakhpur-14-kg-gold-jewelry-looted-from-amritsar-businessman 
उत्तर-प्रदेश

गोरखपुर : अमृतसर के कारोबारी से 1.4 किलो सोने के गहने की लूट

Raftaar Desk - P2

गोरखपुर, 03 मार्च (हि.स.)। राजघाट के पांडेयहाता में मंगलवार रात स्कूटी सवार दो बदमाशों ने अमृतसर के सर्राफा कारोबारी को पिस्टल का भय दिखाकर 1.4 किलो सोने के गहनों से भरा बैग लूट लिया। वारदात के बाद बदमाश तुर्कमानपुर की तरफ फरार हो गए। लूटे गए गहनाें की कीमत 45 लाख रुपये बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद एडीजी अखिल कुमार, आईजी राजेश मोदक और डीआईजी/एसएसपी जोगेन्द्र कुमार मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल के पास दुकान में लगे सीसी कैमरे की मदद से पुलिस छानबीन कर रही है। अमृतसर (पंजाब) के रहने वाले सराफा कारोबारी सुरेन्द्र सिंह गोरखपुर और आसपास के जिलों में सोने के गहने बेचते हैं। शनिवार रात वे अमृतसर से गोरखपुर पहुंचे थे। मंगलवार को घंटाघर व अलीनगर में साप्ताहिक बंदी होने की वजह से संतकबीर नगर में गहने बेचने गए थे। वहां से बस पकड़कर रात आठ बजे ट्रांसपोर्टनगर पहुंचे और ऑटो पकड़कर पांडेयहाता पुलिस चौकी के पास उतर गए। गहनों से भरा बैग लेकर पांडेयहाता से पैदल ही हालसीगंज स्थित राधेश्याम धर्मशाला जा रहे थे। सुरेन्द्र यहीं पर रुके हुए थे। पांडेयहाता में युनाइटेड ट्रेडिंग कंपनी के सामने स्कूटी सवार दो बदमाशों ने उन्हें पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए उनसे गहनों से भरा बैग छीन तुर्कमानपुर की तरफ फरार हो गए। सुरेंद्र का आरोप है कि उन्होंने घटना की सूचना चौकी पर पुलिसवालों को दी लेकिन उनकी बात अनसुनी कर दी गयी। उसके बाद वे धर्मशाला पहुंच गए। इस बीच राहगीर ने पुलिस को सूचना दी और अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सीसी कैमरे का फुटेज देखने पर घटना की पुष्टि हुई। जिसके बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई। हिन्दुस्थान समाचार/आमोद