Gopal Seva Samiti will distribute blankets on the occasion of Makar Sakranti
Gopal Seva Samiti will distribute blankets on the occasion of Makar Sakranti 
उत्तर-प्रदेश

मकर सक्रांति के पर्व पर गोपाल सेवा समिति बांटेगी कंबल

Raftaar Desk - P2

औरैया, 12 जनवरी (हि. स.) ।आगामी 14 जनवरी मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में गोपाल सेवा संस्थान के पदाधिकारी गरीबों को कंबल वितरण का कार्यक्रम करेंगे। जानकारी देते हुए बताया कार्यक्रम का आयोजन गोपाल वाटिका आश्रम में आयोजित किया जाएगा। कहा कि कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत होंगे। कार्यक्रम आयोजक एवं संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष रमन पोरवाल एवं महामंत्री गौरव कुमार पोरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 जनवरी गुरुवार को मकर संक्रांति के पावन पर्व पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गोपाल सेवा संस्थान प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम आयोजित करता है। वार्ता के दौरान समिति के अध्यक्ष एवं महामंत्री ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कृषि राज्यमंत्री एवं दिबियापुर विधायक लाखन सिंह राजपूत होंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह, सदर विधायक रमेश दिवाकर, ब्लाक प्रमुख सदर सौरभ भूषण शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीराम मिश्रा, नगर अध्यक्ष श्यामू अवस्थी एवं संरक्षक के तौर पर डॉ श्रीमती राम कुमारी गुप्ता शामिल होंगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान प्रसाद वितरण कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश महामंत्री गौरव ने जानकारी दी कि संस्थान प्रत्येक महापुरुष की जयंती या परिनिर्वाण दिवस पर भी कार्यक्रम आयोजित करेगी। इसके अलावा मंगलवार को हनुमान चालीसा के पाठ का भी आयोजन किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार / सुनील-hindusthansamachar.in