giriraj-parikrama-in-the-color-of-devout-faith-devotees-rose-fiercely
giriraj-parikrama-in-the-color-of-devout-faith-devotees-rose-fiercely 
उत्तर-प्रदेश

गिरिराज परिक्रमा : श्रद्धालु डूबे आस्था के रंग में, जमकर उड़ा गुलाल

Raftaar Desk - P2

मथुरा, 21 मार्च(हि.स.)। श्रीकृष्ण की नगरी में यूं, तो सभी मंदिर देवालयों में होली की मस्ती सोमवार से शुरू हो जाएगी लेकिन रविवार को गोवर्धन गिरिराज तहलटी परिक्रमा मार्ग स्थित श्रद्धालुओं ने जमकर आस्था के समुंदर में मस्त होकर नाचते हुए रंग गुलाल उड़ाया, जिससे परिक्रमा मार्ग होली के रंग में सराबोर हो उठा। रविवार अन्य जनपदों से आए श्रद्धालुओं पर फागुन ने अपनी मस्ती का रंग चढ़ा दिया। रविवार की सुबह आस्था का प्रवाह परिक्रमा में दिखाई देता है, परंतु जब महीना फागुन का हो तो रंगों में तरबतर श्रद्धा मदमस्त झूमती नजर आती है। ब्रजभूमि को रंगों ने अपने आगोश में ले लिया है। होली में गाए जाने वाले रसिया, भजनों की धुनों पर भारी पड़ रहे हैं। प्रसिद्ध दानघाटी मंदिर, मुकुट मुखारविंद, जतीपुरा मुखारविंद मंदिर में विराजमान गिरिराजजी पर एक बार शुरू हुई दूध की धार रुकने का नाम नहीं ले रही। 21 किमी परिक्रमा मार्ग में बनी मानव श्रृंखला गिरिराजजी का यशोगान कर रही है। भक्ति की धरा के वाशिंदे श्रद्धालुओं के आवागमन से खुश हैं। क्योंकि यहां का अधिकतर व्यवसाय श्रद्धालुओं के आवागमन पर टिका है। परंतु श्रद्धालुओं की बेफिक्री ने स्थानीय की चिंता भी बढ़ा दी है। विभिन्न प्रदेशों से आए तमाम श्रद्धालु बिना मास्क के ही परिक्रमा लगा रहे हैं और रंगों की मस्ती में नाच रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/महेश