ghaziabad-police-found-a-unique-way-to-escape-from-corona
ghaziabad-police-found-a-unique-way-to-escape-from-corona 
उत्तर-प्रदेश

कोरोना से बचने का गाजियाबाद पुलिस ने निकाला नायाब तरीका

Raftaar Desk - P2

गाजियाबाद, 24 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए गाजियाबाद की सिहानी गेट पुलिस ने एक नायाब तरीका अपनाया है। भाप लेने के इस तरीके से पुलिसकर्मी कोरोना से बचाव कर रहे हैं। सिहानी गेट के थानाध्यक्ष कृष्ण गोपाल द्वारा प्रयोग में लाए गए इस अनूठे प्रयोग की पूरे जिले में चर्चा हो रही है। थाने में ही एक चूल्हे के ऊपर प्रेशर कुकर रखकर उसमें नीम के पत्ते डालकर अलग तरह से पुलिसकर्मी भाप ले रहे हैं। इन पुलिसकर्मियों का मानना है कि यदि कोरोना उनके नजदीक आया भी तो इस तरह से भाप लेने से उससे बचा जा सकता है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस प्रेशर कुकर में नीम के पत्ते डाले हुए हैं और कुकर पानी से भरा हुआ है। जिसे चूल्हे पर रखकर इससे निकलने वाली बात को प्लास्टिक के इन पाइप के जरिए भाप ली जा रही है। पुलिसकर्मियों को कोविड प्रोटोकाॅल का पालन कराते हुए अपना बचाव करना भी जरूरी है। लगातार थाने को सेनेटाइज किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान