ghaziabad-district-administration-alert-about-black-fungus
ghaziabad-district-administration-alert-about-black-fungus 
उत्तर-प्रदेश

ब्लैक फंगस को लेकर गाजियाबाद का जिला प्रशासन अलर्ट

Raftaar Desk - P2

गाजियाबाद, 22 मई (हि.स.)। ब्लैक फंगस को लेकर गाजियाबाद का जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। शनिवार देर शाम जिलाधिकारी डॉ. अजय शंकर पांडेय ने प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों के संचालकों एवं ड्रग्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की। उन्होंने कहा कि कोरोना एवं ब्लैक फंगस के मरीजों को तत्काल इलाज उपलब्ध होना चाहिए और मानकों के अनुरूप दवाइयां मिलनी चाहिए बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि ब्लैक फंगस के मरीजों को इलाज संभव कराने के उद्देश्य से व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए और मरीजों को सभी सुविधाएं दी जाए। ब्लैक फंगस को लेकर दवाइयों की उपलब्धता एवं प्राथमिकता के आधार पर मरीजों को उपलब्ध कराया जाए। दवा की कालाबाजारी रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं। जिलाधिकारी ने कैमिस्ट और ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों से कहा कि दवाइयों एवं जीवन रक्षक इंजेक्शन की उपलब्धता निरंतर बनी रहे, जिसके लिए वह मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को अपने ऑर्डर आवश्यकता के अनुसार समय पर भेज दें ताकि औषधियों की आपूर्ति कोविड अस्पतालों को अनिवार्य रूप से की जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान