ghaziabad-administration-awakened-to-rejuvenate-hindon-river-hernandi
ghaziabad-administration-awakened-to-rejuvenate-hindon-river-hernandi 
उत्तर-प्रदेश

हिंडन नदी (हरनंदी) की कायाकल्प करने को जागा गाजियाबाद प्रशासन

Raftaar Desk - P2

गाजियाबाद, 02 मार्च (हि.स.)। गाजियाबाद जिला प्रशासन ने शहर की लाइफ लाइन कही जाने वाली हिंडन नदी (हरनंदी) की कायाकल्प करने का बीड़ा उठाया है। जिलाधिकारी डॉ अजय शंकर पांडेय ने मंगलवार को नगर निगम व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ हिंडन नदी की सफाई व अन्य व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने हिंडन नदी के कायाकल्प से लेकर स्थाई रूप से सौंदर्यीकरण करने तक की के टिप्स अधिकारियों को दिए। बैठक के बाद जिलाधिकारी ने बताया कि अब हिंडन नदी के स्थायी सौंदर्यीकरण के लिए दीर्घकालीन योजना बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि नई योजना में रेलवे ओवरब्रिज से लेकर एनएच 91 जो भी घाट हैं, उन्हें फूलों की घाटी के रूप में विकसित किया जाएगा। साथ ही जो पत्थर लगे हुए हैं, उनको पुराने स्वरूप में लगाने का कार्य किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि पूजन-सामग्री विसर्जन करने के लिए पूर्व में बनाये गए विसर्जन कुंड को पुनः विकसित किया जाएगा। हिंडन नदी के किनारे बैठने के लिए आम लोगों के लिए बेंच भी लगाई जाएंगी। इस संबंध में उन्होंने नगर आयुक्त को भी पत्र लिखकर पूरी कार्य योजना से अवगत करा दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान