get-free-registration-at-csc-for-corona-vaccination
get-free-registration-at-csc-for-corona-vaccination 
उत्तर-प्रदेश

कोरोना टीकाकरण के लिए सीएससी पर कराएं निशुल्क पंजीकरण

Raftaar Desk - P2

बागपत, 19 मई (हि.स.)। कोरोना टीकाकरण के लिए अब काॅमन सर्विस सेंटरों पर भी निःशुल्क पंजीकरण कराया जा सकता है। सरकार ने सीएससी को कोरोना वैक्सीन का स्लाॅट बुक करने का अधिकार दिया है। बागपत जनपद में काॅमन सर्विस सेंटर प्रबंधक बोबी ने बताया कि एक मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को भी टीका लगाया जा रहा है। कोरोना टीकाकरण कराने से पूर्व पंजीकरण की आवश्यकता है, जिसके लिये जनपद के 300 कॉमन सर्विस सेंटरों पर पंजीकरण की व्यवस्था कर दी गई है। ग्रामीण लोगों की सहायता के लिए ग्रामीण स्तर पर स्थित सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा संचालित कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा ग्रामीण लोगों के टीकाकरण पंजीकरण कराने का निर्णय लिया गया है। जिसमें किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर पर ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपना व अपने परिवार का टीकाकरण कराने के लिये पंजीकरण करा सकते है। टीकाकरण के लिए तिथि ओर स्थान निर्धारित करवा सकते है। 15 मई से पूरे उत्तर प्रदेश में पंजीकरण का अभियान चलाया गया। अभियान के तहत बागपत जिले में कुल 300 कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा 5000 से अधिक लोगों ने टीकाकरण के लिये पंजीकरण कराया है। इस मुहिम को जारी रखते हुए प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा नागरिकों का पंजीकरण कर उन्हें लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। जिलाधिकारी राजकमल यादव ने सभी लोगों से अनुरोध किया कि वह नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर टीकाकरण हेतु अपना पंजीकरण अवश्य कराएं और इस महामारी को हराने की मुहिम में हमारा साथ दें। पंजीकरण के लिए लाभार्थी अपना आईडी प्रूफ, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पेंशन कार्ड, पासपोर्ट, स्मार्ट कार्ड, वोटर कार्ड लेकर सीएससी जा सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन