जिला गौतमबुद्ध नगर बना 4000 से अधिक संक्रमण वाला पहला जिला
जिला गौतमबुद्ध नगर बना 4000 से अधिक संक्रमण वाला पहला जिला  
उत्तर-प्रदेश

जिला गौतमबुद्ध नगर बना 4000 से अधिक संक्रमण वाला पहला जिला

Raftaar Desk - P2

नोएडा, 19 जुलाई (हि.स.)। गौतमबुद्ध नगर उत्तर प्रदेश में कोरोना (कोविड 19) संक्रमण के 4000 मामले पार करने वाला पहला जिला बन गया है। जिले में अबतक 4,024 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार चौहान ने रविवार को बताया कि जिले में पिछले 24 घंटों में 90 मरीज सामने आए हैं। जिले के विभिन्न अस्पतालो में 953 मरीजों का इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे के अंदर 102 मरीजों को ठीक होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी गयी। जिले में कोरोना के 3,033 मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। और 38 लोगो की मृत्यु भी हो चुकी है। राकेश कुमार चौहान ने बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश में जिला गौतमबुद्ध नगर पहला ऐसा जिला है जिसमें ठीक होने वालों की संख्या 3000 के पार है। हिन्दुस्थान समाचार/आदित्य-hindusthansamachar.in