गौतमबुद्ध नगर में लोग मांग रहे हैं घर पर ही एकांतवास की सुविधा
गौतमबुद्ध नगर में लोग मांग रहे हैं घर पर ही एकांतवास की सुविधा 
उत्तर-प्रदेश

गौतमबुद्ध नगर में लोग मांग रहे हैं घर पर ही एकांतवास की सुविधा

Raftaar Desk - P2

नोएडा, 20 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जिला गौतमबुद्ध नगर में जिला प्रशासन लगातार कैंप लगाकर कोरोना (कोविड 19) संक्रमितों की जांच कर रही है। इस कैंप के दौरान जहां लोग आगे आकर खुद कोरोना जांच करा रहे हैं, वहीं नोएडा के निवासियों का एक वर्ग जांच कराने में लगातार कन्नी काट रहा है। उनकी मांग है कि दिल्ली कि तर्ज पर जिला गौतमबुद्ध नगर में भी घर पर ही अलग-थलग रखने की अनुमति जिला प्रशासन दे। क्योंकि निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज और एकांतवास का मनमाना पैसा वसूल रहे हैं। फोनरवा के महासचिव केके जैन का कहना है कि नोएडा में अलग अलग सेक्टरों में रहने वाले लोग जांच कराने और संस्थागत एकांतवास में जाने से डरते हैं। क्योंकि वहां कुछ सुविधाओं की भी कमी है और पैसा भी निजी अस्पतालों में मनमाना वसूला जा रहा है। इसलिए जिन लोगो में कोई लक्षण कोरोना (कोविड 19) के नजर नहीं दिख रहे हैं उनकी मांग है कि उन्हें घर पर ही एकांतवास की सुविधा दी जाए। हिन्दुस्थान समाचार/आदित्य-hindusthansamachar.in