गौतमबुद्ध नगर : सांसद सुरेन्द्र नागर बने राज्यसभा के उपसभापति
गौतमबुद्ध नगर : सांसद सुरेन्द्र नागर बने राज्यसभा के उपसभापति 
उत्तर-प्रदेश

गौतमबुद्ध नगर : सांसद सुरेन्द्र नागर बने राज्यसभा के उपसभापति

Raftaar Desk - P2

नोएडा, 25 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर को उनके अनुभव को देखते हुए बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। नागर को राज्यसभा का उपसभापति बनाया गया है। इनके साथ साथ चार और लोगों को यह जिम्मेदारी मिली है। सभापति की अनुपस्थिति में ये चारों बारी-बारी सेराज्यसभा को संभालेंगे। संवैधानिक नियम के अनुसार उपसभापति के पैनल के छः पैनल होते है। इस बार भारतीय जनता पार्टी के सुरेन्द्र सिंह नागर और भुवनेश्वर कलीता, कांग्रेस के एल हनुमंथैया, राकांपा की वन्दना चव्हाण, तृणमूल कांग्रेस के रूपेंद्र सुखेंदु शेखर राय और बीजद के सस्मित पात्रा शामिल हैं। सुरेन्द्र नागर गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सदस्य के अलावा उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य भी रह चुके है। नागर ने बताया कि वह इस पद की गरिमा को समझते हुए निष्ठा से कार्य करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/आदित्य/दीपक-hindusthansamachar.in