garments-made-from-indigenous-cotton-yarn-strengthen-self-sufficient-india-campaign
garments-made-from-indigenous-cotton-yarn-strengthen-self-sufficient-india-campaign 
उत्तर-प्रदेश

आत्मनिर्भर भारत अभियान को मजबूत बनाता देशी कपास के सुत से निर्मित गारमेंट्स

Raftaar Desk - P2

औरैया, 28 फरवरी (हि.स.)। गारमेन्ट्स उद्योग में टीटी कम्पनी ने पिछले वर्षों में तेजी से प्रगति की ओर अपने कदम बढ़ाये है और दिनों-दिन अपने निर्धारित लक्ष्य से अधिक की प्राप्ति की है। इस सबके पीछे कम्पनी का पूर्ण स्वदेशी उत्पादन के साथ अच्छी गुणवत्ता प्रस्तुत कर ग्राहकों का विश्वास अर्जित करने का उद्देश्य है। नगर के मंगलम् गेस्ट हाउस में लगे टीटी कम्पनी के व्यापार मेले में हैड सेल्स आफीसर जितेन्द्र शर्मा ने अत्यन्त ही गर्व के साथ बताया कि हमारी कम्पनी सीधे-सीधे कृषकों से कपास क्रय कर सूत बनाने और सूत से फाइबर और फाइबर से गारमेन्ट्स बनाने का कार्य स्वयं करती है। हमारे प्रधानमंत्री ने जो आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य उद्योग जगत को दिया है उस कड़ी में कार्य करते हुये कम्पनी ने अपने उत्पादनों में प्रयुक्त होने वाली सामग्री में कुछ भी विदेशों से क्रय नहीं करने का संकल्प लिया और अब उत्तम गुणवत्ता वाली सामग्री देश में ही उत्पादित होने लगी। इस प्रकार टीटी कम्पनी पूर्ण स्वदेशी उत्पादन पर बल देते हुये ‘आत्मनिर्भर भारत’ की ओर अपना कदम बढ़ा चुकी है। उनके सहयोगी सौमित्र गोपाल ने बताया कि आज टी.टी. कम्पनी के 600 उत्पाद साथ के साथ हर आयु वर्ग के लिए गारमेन्ट मार्केट में उपलब्ध कराती है। टी.टी. कम्पनी फाइबर टू फैशन आरिएन्टिड है जो 36 देशों में गारमेन्ट्स एक्सपोर्ट करती है। प्रमोटर राजेश सोनकर ने बताया कि उनके कम्पनी के निदेशक आर.सी. जैन गांधीवादी विचारधारा से प्रभावित है और स्वयं गाॅधीवादी विचारक व चिन्तक है। इसलिए वह अधिकाधिक लोगों के लिए रोजगार सजृन हो सके हेतु कार्य करते है। अभी भी कई ऐसे कार्य जो कि मशीन से शीध्र हो सकते है किन्तु उनके निदेशक मानवीय रूप से इसलिए कराते है कि क्योंकि इससे अधिक लोगों को कार्य मिल सके। उनकी कम्पनी के एमडी संजय जैन व ज्वांइट एमडी ज्योति जैन ने प्रत्येक आयु वर्ग का ध्यान रखते हुये गारमेन्टस की रेंज निकाली है, जो कि पूर्ण स्वदेशी सामग्री से निर्मित है। जनपद में कम्पनी के डिस्ट्रीब्यूटर शुभम् एजेन्सी के संचालक प्रमोद पुरवार व नवनीत पुरवार ने कहा कि कम्पनी समय-समय पर इस प्रकार के व्यापार मेले लगाकर सीधे ग्राहकों से संवाद कायम करना चाहती है, जिससे ग्राहकों की अपेक्षायें सीधे कम्पनी तक पहुॅच सकें। आज के मेले में कम्पनी के सेल्समेन अगम शर्मा, मुकेश तिवारी, आदि के साथ शुभम एजेन्सीज का स्टाफ प्रमुख रूप से रहा। हिन्दुस्थान समाचार / सुनील