ganga-samagra-meeting-started-in-vhp-pandal-sangh-chief-mohan-bhagwat-gave-a-big-message-about-ganga
ganga-samagra-meeting-started-in-vhp-pandal-sangh-chief-mohan-bhagwat-gave-a-big-message-about-ganga 
उत्तर-प्रदेश

विहिप के पंडाल में गंगा समग्र की बैठक शुरू, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने गंगा को लेकर दिया बड़ा संदेश

Raftaar Desk - P2

प्रयागराज,20 फरवरी (हि.स.)। विश्व प्रसिद्ध माघमेला में संगम तट पर विश्व हिन्दू परिषद के पंडाल में शनिवार को संघ प्रमुख मोहन भागवत ने दीप प्रज्जवलित करके गंगा समग्र की बैठक की शुरूआत। बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुसांगिक संगठन गंगाा समग्र के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लगभग 600 पदाधिकारियों को मोहन भागवत ने गंगा की दशा सुधारने के लिए संदेश दिया। कार्यकर्ता ने अपने सुझाव भी लिए। गौरतलब है कि, शुक्रवार शाम संघ प्रमुख मोहन भागवत पवित्र त्रिवेणी मां गंगा की पूजा-अर्चनाक के साथ उनकी आरती भी किया। इसके साथ दीप दान कर अपने विचार प्रकट किया। दो दिन के इस कार्यक्रम में शनिवार को अन्तिम दिन माघमेला क्षेत्र में विश्व हिन्दू परिषद के शिविर में गंगा समग्र की बैठक शुरू है। बैठक में संघ प्रमुख ने सभी आए हुए पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए गंगा की निर्मलता एवं अविरलता को लेकर एक बड़ा संदेश दिया। सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल एवं पीएसी तथा सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/मोहित