कुशीनगर में बड़ी गण्डक नदी के बायें तट पर परक्यूपाइन लगाने को 2.75 करोड़ जारी
कुशीनगर में बड़ी गण्डक नदी के बायें तट पर परक्यूपाइन लगाने को 2.75 करोड़ जारी 
उत्तर-प्रदेश

कुशीनगर में बड़ी गण्डक नदी के बायें तट पर परक्यूपाइन लगाने को 2.75 करोड़ जारी

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 02 जुलाई (हि.स.)। सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग ने चालू वित्तीय वर्ष में जनपद कुशीनगर में बड़ी गण्डक नदी के दायें तट पर स्थित अहिरौलीदान पिपराघाट तटबन्ध के मध्य रिवेटमेण्ट निर्माण एवं परक्यूपाइन लगाने की परियोजना के लिए 2.75 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की है। इस धनराशि को प्रमुख अभियन्ता सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के निवर्तन पर रखे जाने के निर्देश दिये गए हैं। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश जारी कर दिया गया है। इसमें कहा गया है कि राज्य सेक्टर में निर्धारित परिव्यय के अन्तर्गत परियोजनाओं पर धनराशि स्वीकृत की जाए। इस धनराशि से कराये गये कार्यों में समयबद्धता एवं गुणवत्ता की जिम्मेदारी प्रमुख अभियन्ता सिंचाई एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियों की होगी। प्रमुख अभियन्ता को यह भी निर्देश दिये गये हैं कि कार्य एवं फण्डिग में डुप्लीकेसी न हो। इसी प्रकार जनपद बदायूं में गंगा नदी के बायें किनारे पर स्थित उसहैत तटबन्ध पर सुरक्षा कार्य की परियोजना के लिए 80 लाख रुपये की धनराशि तथा जनपद गोण्डा-बाराबंकी में घाघरा नदी के बायें तट पर स्थित एल्गिन ब्रिज चरसरी बांध पर स्परों का निर्माण तथा परक्यूपाइन लगाने के लिए 05 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गयी है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय-hindusthansamachar.in