future-heads-and-members-will-campaign-on-foot-vehicles-will-not-be-available
future-heads-and-members-will-campaign-on-foot-vehicles-will-not-be-available 
उत्तर-प्रदेश

भावी प्रधान व सदस्य पैदल करेंगे प्रचार, नहीं मिलेगा वाहन

Raftaar Desk - P2

मीरजापुर, 08 अप्रैल (हि.स)। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में भाग्य आजमा रहे भावी प्रधान व सदस्यों को पैदल ही प्रचार करना पड़ेगा। इसके लिए प्रत्याशियों को वाहन नहीं मिलेगा। हांलाकि सदस्य क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत को एक वाहन निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मिलेगा। प्रचार-प्रसार के लिए आयोग ने कम वाहनों की अनुमति दी है। चुनाव घोषणा के पहले ही वाहनों पर बड़े-बड़े स्टीकर लगवाकर दम भर रहे प्रत्याशियों के अरमानों पर पानी फिर गया। निर्वाचन आयोग की दलील है कि प्रधान और सदस्य ग्राम पंचायत का निर्वाचन क्षेत्र बड़ा नहीं होता, इसलिए वाहन की आवश्यकता नहीं है। वहीं सदस्य क्षेत्र पंचायत और सदस्य जिला पंचायत का निर्वाचन क्षेत्र बड़ा होता है, इसलिए जरूरत है। इनके अभिकर्ता भी प्रचार के लिए इस वाहन का प्रयोग कर सकेंगे। जनपद के 809 गांवों में प्रधान, 10471 ग्राम पंचायत सदस्य, 1092 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 44 जिला पंचायत सदस्य पद के लिए पंचायत चुनाव होना है। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/विद्या कान्त