Freight train started running on DFC track from Bhaupur Junction as soon as the Prime Minister pressed the button
Freight train started running on DFC track from Bhaupur Junction as soon as the Prime Minister pressed the button 
उत्तर-प्रदेश

प्रधानमंत्री के बटन दबाते ही भाऊपुर जंक्शन से डीएफसी ट्रैक पर दौड़ने लगी मालगाड़ी

Raftaar Desk - P2

— दिल्ली रुट की सभी मालगाड़ियां एक सप्ताह में डीएफसी ट्रैक से भरेंगी रफ्तार कानपुर देहात, 29 दिसम्बर (हि.स.)। दिल्ली रुट का लोड कम करने और समय से व्यापारिक सामग्री पहुंचने के लिए डेडीकेटेड फ्रेड कॉरीडोर (डीएफसी) बनाया जा रहा है। इस कॉरिडोर का न्यू भाऊपुर और खुर्जा के बीच कार्य पूरा हो चुका है और मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बटन दबाते ही डीएफसी ट्रैक पर मालगाड़ी दौड़ पड़ी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक एक सप्ताह के अन्दर दिल्ली रुट की सभी मालगाड़ियों को डीएफसी ट्रैक पर दौड़ाया जाने लगेगा। हरियाणा से पश्चिम बंगाल के बीच 1839 किमी का डेडीकेटेड फ्रेट कॉरीडोर (डीएफसी) का निर्माण हो रहा है। इसमें न्यू भाऊपुर जंक्शन (कानपुर देहात) से खुर्जा (बुलंदशहर) तक का 351 किमी का हिस्सा तैयार हो गया है और रेलवे अधिकारियों ने कई बार ट्रायल भी कर चुके थे पर अधिकारिक रुप से चालू नहीं हो सका था। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शुभारंभ किया और प्रधानमंत्री के बटन दबाते ही चालक दल मालगाड़ी लेकर खुर्जा के लिए रवाना हो गये। इसके साथ ही स्थानीय स्तर जनप्रतिनिधियों व रेलवे अधिकारियों ने हरी झण्डी देकर मालगाड़ी को रवाना किया गया। रेल मंत्री पीयूष गोयल के भाषण के बाद मुख्यमंत्री ने भी कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से सम्बोधित किया। इस पल को देखने को लोग जुटे रहे, किसी ने मालगाड़ी संग सेल्फी ली तो किसी ने वीडियो बनाया। इस दौरान कानपुर नगर के सांसद सत्यदेव पचौरी, अकबरपुर सांसद देवेंद्र सिंह भोले, विधायक प्रतिभा शुक्ला, निर्मला संखवार, डीएफसी के चीफ जनरल मैनेजर अतुल भूषण खरे समेत प्रशासन व पुलिस के अधिकारी मौजूद रहें। व्यापारियों को होगा जबरदस्त फायदा डीएफसी के जनरल मैनेजर अतुल भूषण खरे ने बताया कि यह बहुत ही ऐतिहासिक पल है। आज हमारी वर्षों की मेहनत रंग लाई है। यह व्यापार जगत के लिए बहुत ही फायदेमंद होगा साथ ही देश को इसका बहुत ही लाभ मिलेगा। हमारे अधिकारियों ने बहुत मेहनत से इसे तैयार किया। इस कॉरिडोर पर मालगाड़ियों के दौड़ने से व्यापारियों को जबरदस्त फायदा होगा और उनका माल समय से पहुंच सकेगा। क्षेत्रीय स्तर पर प्रयागराज मंडल, न्यू भाऊपुर स्टेशन और खुर्जा में भी कार्यक्रम आयोजित किए गये और तीनों जगह से एक साथ मालगाड़ी रवाना हुई। एक सप्ताह में डीएफसी ट्रैक पर दौड़ेगीं सभी मालगाड़ियां डीएफसी के जनरल मैनेजर अतुल भूषण खरे ने बताया कि दिल्ली रुट पर फिलहाल रोजाना 100 मालगाड़ियां दौड़ रही हैं। डीएफसी के इस रुट के चालू होने के बाद मालगाड़ियों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ाई जाएगी। सप्ताह भर में सभी को इस ट्रैक पर ले लिया जाएगा और व्यापारियों को बड़ी राहत मिलना शुरु हो जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश/मोहित-hindusthansamachar.in