Foundation Day of Congress celebrated by remembering 148 great men
Foundation Day of Congress celebrated by remembering 148 great men 
उत्तर-प्रदेश

148 महापुरुषों को याद कर मनाया गया कांग्रेस का स्थापना दिवस

Raftaar Desk - P2

- जल और पानी से महापुरुषों की प्रतिमाओं को कराया गया स्नान कानपुर, 28 दिसम्बर (हि.स.)। कांग्रेस के 136वें स्थापना दिवस पर सोमवार को कांग्रेसियों ने महापुरुषों को याद कर स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। शहर के अलग-अलग जगहों पर विभिन्न विचारधाराओं और विभिन्न दलों से जुड़े 148 महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण भी किया गया। पूरे शहर में हुए इस आयोजन से एक सकारात्मक संदेश भी देने का प्रयास किया गया। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 136 वें स्थापना दिवस के अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी दो दिवसीय समारोह का आयोजन किया। दूसरे दिन सोमवार को कांग्रेसियों ने महानगर में सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों, राजनैतिक, साहित्यिक, सभी धर्मो के प्रवर्तकों व धर्म गुरुओ सहित सभी लब्ध प्रतिष्ठित महापुरुषां की चिन्हित की गई 148 प्रतिमाआें, शिलालेखों एवं स्मृति चिन्हां की साफ सफाई के साथ यथा संभव नहलाने के पश्चात उन्हे पूर्ण गरिमा एवं सम्मान के साथ माल्यार्पण कर श्रृद्धा सुमन समर्पित किया गया। कांग्रेसियों का कहना था कि पार्टी ने आजादी के आंदोलन के बाद से लेकर अब तक हमेशा देश को जोड़ने का काम किया है। विभिन्न धर्मों को एक पटल पर लाने का काम किया है। साथ ही साथ अनेक विचारधाराओं भाषाओं को समेटकर संजोग का काम किया है। इसी मकसद के मद्देनजर कांग्रेस ये पहल की थी। कानपुर शहर में महात्मा गांधी और सरदार पटेल सहित शहर भर में स्थापित 148 महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया है। उन्हें पहले जल दूध से स्नान कराया गया और माल्यार्पण करने के साथ उन्हें श्रद्धांजलि देने के साथ याद किया गया। शहर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री के मुताबिक सेकुलर सोच को बढ़ावा देने के साथ यह आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर पूर्व विधायक संजीव दरियाबादी, शंकर दत्त मिश्र, इकबाल अहमद, निजामुद्दीन खां, अशोक धानविक, कमल जायसवाल, नौशाद आलम मंसूरी, श्यामदेव सिंह, पूनम सचान, सोभा गुप्ता, जफर शाकिर, संजय शाह आदि मौजूद रहें। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित-hindusthansamachar.in