forest-department-and-stf-caught-two-smugglers-seized-250-birds
forest-department-and-stf-caught-two-smugglers-seized-250-birds 
उत्तर-प्रदेश

वन विभाग और एसटीएफ ने दो तस्करों को पकड़ा, जब्त किए 250 पक्षी

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 11 अप्रैल (हि.स.)। वन विभाग की टीम और एसटीएफ ने रविवार को दो ऐसे तस्करों को पकड़ है। जो प्रतिबंधित पक्षियों की तस्करी करते हैं। इनके कब्जे से 250 तोते बरामद किए गए है। यह लोग अवैध तरीके से शिकार कर पक्षियों को पकड़कर उन्हें बेचकर पैसा कमाते हैं। एसटीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि वन विभाग और एसटीएफ ने दुबग्गा चौराहे के पास से एक कार को रोक कर तलाशी ली। पता चला कि लाटूश रोड निवासी मोहम्मद जफल खान और चारबाग निवासी दीपक राजपूत ने पिंजरे में ढाई सौ प्रतिबंधित पक्षियों को कैद करके रखा है और उसे बेचने के लिए जा रहे थे। दोनों के खिलाफ वन्यजीव अधिनियम के तहत कार्रवाई के लिए संबंधित थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक