five-factories-seeding-pollution-lawsuit-filed
five-factories-seeding-pollution-lawsuit-filed 
उत्तर-प्रदेश

प्रदूषण फैला रही पांच फैक्ट्रियां सीज, मुकदमा दर्ज

Raftaar Desk - P2

बागपत, 03 मार्च (हि.स.)। बागपत जनपद के खेकडा क्षेत्र के हरचंदपुर गांव में अवैध रूप से चल रही पांच फैक्ट्रियों को बुधवार को सील कर दिया गया। फैक्ट्री संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। बागपत में अवैध रूप ये फैक्टियां लगाकर प्रदुषण करने वालों पर खेकडा प्रशासन ने कारवाई शुरू कर दी है। एनजीटी के आदेशों का उल्लंघन करने पर दो दिन पूर्व एक ईंट भट्ठे को बंद कराया गया। बुधवार को खेकडा तहसील क्षेत्र के हरचंदपुर गांव में अवैध रूप से संचालित रंगाई की पांच फैक्ट्रियों पर कारवाई की गई है। यह कार्रवाई प्रदूषण नियंत्रण विभाग व तहसील प्रशासन की टीम ने संयुक्त रूप से की। टीम ने नाजिम, आशिफ, शावेज, आमिर समेत पांच फैक्ट्री संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके फैक्ट्री सील कर दी। उप जिलाधिकारी खेकडा अजय कुमार का कहना है कि क्षेत्र में कही पर भी प्रदुषण करने वाली फैक्ट्रियों को संचालित नहीं होने दिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन