firozabad-memorandum-given-to-minister-in-charge-seeking-to-make-contractual-and-outsourcing-health-workers-government
firozabad-memorandum-given-to-minister-in-charge-seeking-to-make-contractual-and-outsourcing-health-workers-government 
उत्तर-प्रदेश

फिरोजाबाद: प्रभारी मंत्री को दिया ज्ञापन, संविदा व आउटसोर्सिंग स्वास्थ कर्मियों को सरकारी करने की मांग

Raftaar Desk - P2

फिरोजाबाद, 21 मई (हि.स.)। भारतीय सवर्ण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ने शुक्रवार को जनपद के प्रभारी मंत्री को ज्ञापन देकर जिला अस्पताल में कार्यरत सभी संविदा व आउटसोर्सिंग स्वास्थ कर्मियों को सरकारी कर्मचारी करने की मांग की है। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पं. संजीव उपाध्याय ने जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह से पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर पहुंच उनसे मुलाकात की है। उन्होंने प्रभारी मंत्री को सौंपे गये ज्ञापन में कहा है कि जिला अस्पताल में जितने भी संविदा व आउट सोर्सिंग स्वास्थ्यकर्मी है वह कोरोना की द्वितीय लहर में अपने परिवार व खुद की जान खतरे में डाल ड्यूटी में लगे हुये हैं। जिनका वेतन न के समान है। ऐसे सभी स्वास्थ्यकर्मियों को सरकारी करके इनका मनोबल बढ़ायें। महासभा द्वारा यह उम्मीद जतायी गयी कि फिरोजाबाद के सभी कोरोना योद्धाओं को उनके द्वारा यह तोहफा मिलेगा। इस दौरान उनके साथ महासभा के सौरभ लहरी भी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल