firozabad-cms-inspects-government-trauma-center-patients-leave
firozabad-cms-inspects-government-trauma-center-patients-leave 
उत्तर-प्रदेश

फिरोजाबादः सीएमएस ने किया सरकारी ट्रामा सेंटर का निरीक्षण, मरीजों का जाना हाल

Raftaar Desk - P2

फिरोजाबाद, 07 मई (हि.स.)। जनपद में शुक्रवार को 122 और कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने से अब तक स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अब 6392 हो गई है। वही प्रभारी सीएमसए ने सरकारी ट्रामा सेंटर की इमरजेंसी का निरीक्षण किया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. नीता कुलश्रेष्ठ के अनुसार, जनपद में शुक्रवार को 117 और नये कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले है। इस प्रकार जनपद में कुल पाॅजिटिव मरीजों की संख्या अब 7439 हो गई है। जिनमें से 94 मरीजों की मौत हो चुकी है। वही 122 मरीजों के स्वस्थ हो जाने के कारण उन्हें डिस्चार्ज किया गया है। इस प्रकार अभी तक कुल 6392 मरीज स्वस्थ हो चुके है। जनपद में सक्रिय केस 953 है। जिनमें से 16 को रेफर किया गया हैै। जबकि 937 का जनपद में उपचार हो रहा है। इधर, शुक्रवार को प्रभारी सीएमएस डाॅ आलोक शर्मा ने सरकारी ट्रामा सेंटर की इरमजेंसी पहुंचकर वहां का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां भर्ती मरीजों व उनके तीमारदारों से उनका हाल जाना है। मरीजों के उपचार के बारे में भी जानकारी ली है। सीएमएस ने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये है। इधर, आये दिन सरकारी ट्रामा सेंटर की इमरजेंसी में हो रही तोड़फोड़ व मारपीट की घटनाओं के मद्देनजर शुक्रवार को यहां पुलिस बल की तैनाती की गई है। मुख्य द्वारा पर वैरीकेटिंग की गई है। जिससे इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लग सके। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल