finance-minister-silences-opponents-by-presenting-positive-budget-neelkanth-tiwari
finance-minister-silences-opponents-by-presenting-positive-budget-neelkanth-tiwari 
उत्तर-प्रदेश

वित्तमंत्री ने सकारात्मक बजट पेश कर विरोधियों का मुंह बंद कर दिया : नीलकंठ तिवारी

Raftaar Desk - P2

-केंद्रीय बजट पर आयोजित संगोष्ठी में मंत्री ने बजट को जमकर सराहा वाराणसी, 11 फरवरी (हि.स.)। किसान आंदोलन और केन्द्रीय बजट को लेकर विरोधी दलों के सवालों के धार को कुंद करने के लिए प्रदेश सरकार के निर्देश पर मंत्री भी मोर्चेबंदी में जुट गये है। प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. नीलकंठ तिवारी ने गुरूवार की शाम बजट के प्रावधानों को शहर दक्षिणी के भाजपा कार्यकर्ताओं के सामने विस्तार से रखा। मकसद साफ था कि कार्यकर्ता बजट के बारे में पुरी जानकारी के साथ जनता के बीच पहुंचे। नीचीबाग स्थित पार्टी के महानगर कार्यालय में केंद्रीय बजट 2021- 22 पर आयोजित संगोष्ठी में राज्यमंत्री तिवारी ने बजट की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि पूरा विश्व कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा है। ऐसे समय में काशी के सांसद एवं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सकारात्मक बजट पेश कर विरोधियों का मुंह बंद कर दिया। राज्य मंत्री ने बजट के प्रावधानों का विस्तार से उल्लेखकर कहा कि पहली बार बिना अतिरिक्त कर लगाए कोरोना संक्रमण काल में देशवासियों की तमाम उम्मीदों के बीच सकारात्मक सोच वाला बजट आया। 34 लाख 83 हजार करोड़ का मजबूत भारत का बजट पेश किया गया। राज्यमंत्री ने कहा कि देखा जाए तो इस वर्ष का यह तीसरा बजट है। इसके पूर्व कोरोना काल में जनता के हितों का सुचारू रूप से संचालन के लिए 175000 करोड़ का बजट पेश किया गया। कोरोना काल में 80 करोड़ परिवारों को 9 महीने तक मुफ्त अनाज दिया गया। साथ ही देश की माताओं के जन-धन खाते में 500 रूपए भी मोदी सरकार ने दिया। राज्यमंत्री ने कहा कि सिर्फ कोरोना काल में काशी में ही 31 हजार पटरी व्यवसायियों को 10000 रूपए प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि संकटकाल में विश्व के सभी देश कोरोना वैक्सीन में फेल हो गए। वैक्सीन के लिए मारामारी हो रही है। ऐसी स्थिति में मोदी सरकार ने मानवता दिखाते हुए दुनिया के करीब 18 देशों को वैक्सीन आपूर्ति किया। पूरे विश्व की निगाहें अब भारत की ओर है। संगोष्ठी का संचालन मंडल अध्यक्ष नलिन नयन मिश्र ने किया। संगोष्ठी में हरि केसरी, नीरज जायसवाल , किशोर कुमार सेठ , उपसभापति नगर निगम नरसिंह दास, विनोद गुप्ता, काशीनाथ अकेला, गोपाल गुप्ता, संदीप चौरसिया, पार्षद शिव प्रकाश मौर्य आदि की उपस्थिति रही। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in