fatehpur-nukkad-natak-organized-to-inspire-women-education-and-empowerment
fatehpur-nukkad-natak-organized-to-inspire-women-education-and-empowerment 
उत्तर-प्रदेश

फतेहपुर : महिला शिक्षा व सशक्तिकरण को प्रेरित करने के लिए आयोजित किया नुक्कड़ नाटक

Raftaar Desk - P2

फतेहपुर, 15 फरवरी (हि.स.)। जिले में सोमवार को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एनएसएस की छात्राओं द्वारा महिला शिक्षा, साक्षरता व सशक्तिकरण को प्रेरित करने के लिए एक नुक्कड़ नाटक किया गया। कार्यक्रम में इस बात पर बल दिया गया कि महिलाएं पढ़ लिखकर शिक्षित बन कर आत्मनिर्भर बने और स्वयं प्रतिनिधित्व करें। बिन्दकी नगर के निकट कुंवरपुर रोड स्थित कुंदनपुर गांव में राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिंदकी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की छात्राओं द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर में महिला साक्षरता व सशक्तिकरण पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्राओं ने यह संदेश दिया कि यदि कोई महिला प्रधान बनती है तो निश्चित रूप से उसको स्वयं प्रधान पद संभालना चाहिए। पूरे ग्राम पंचायत का नेतृत्व करना चाहिए। लेकिन अधिकांशत: देखा जाता है कि महिला शिक्षित न होने के कारण उसका पति प्रधान पद का कार्यभार देखता है इस कुरीति को समाप्त करने के लिए छात्राओं ने संदेश दिया। नुक्कड़ नाटक के पहले राजकीय महिला महाविद्यालय कुंवरपुर रोड से छात्राओं ने एक रैली निकाली जो कुंवरपुर रोड होते हुए कुंदनपुर गांव के प्रमुख मार्गों में घूमे। इस मौके पर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ अंशु बाला, डॉ अवधेश शुक्ला, डॉ वंदना गणपति, डॉक्टर शरद चंद्र राय, डॉक्टर अमित जयसवाल, प्रोफ़ेसर प्रियंका रानी सहित महाविद्यालय के कई शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र-hindusthansamachar.in