fatehpur-insult-and-violence-of-national-symbols-unfortunate-on-republic-day-abvp
fatehpur-insult-and-violence-of-national-symbols-unfortunate-on-republic-day-abvp 
उत्तर-प्रदेश

फतेहपुर: गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय प्रतीकों का अपमान व हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण : अभाविप

Raftaar Desk - P2

- विगत 26 जनवरी पर हुई घटनाओं के जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग फतेहपुर, 29 जनवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला ईकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा किसान आंदोलन के नाम पर हिंसा व राष्ट्रीय प्रतीकों का अपमान करने वाले व्यक्तियों व संगठनों का पटेल नगर चौराहे पर पुतला दहन किया गया। भारत सरकार से 26 जनवरी पर हुई घटनाओं के जिम्मेदारों व्यक्तियों को खोजकर उन पर कड़ी कार्रवाई की मांग किया। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर कथित किसान आंदोलनकारियों के द्वारा दिल्ली में लालकिले प्रांगण में कथित किसान संगठनों के नाम पर खालिस्तानी, अलगाववादी झंडे फहराने के अक्षम्य अपराध, हिंसा, पुलिस जवानों पर हमले जैसी घटनाओं की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कड़ी निंदा करती है। 26 जनवरी की सुबह जब भारतीय गणतंत्र अपने 72 वें वर्ष में प्रवेश कर राजपथ पर भारतीय गौरव की प्रतीक परेड के माध्यम से उत्सव में सराबोर था, उसके समानांतर कांग्रेस, वामपंथी संगठनों द्वारा समर्थित कथित किसान परेड के दौरान हुई हिंसा, सार्वजनिक संपत्ति में तोड़फोड़ तथा राष्ट्रीय प्रतीकों के अपमान आदि निंदनीय कृत्यों ने सम्पूर्ण देश को हतप्रभ तथा निराश किया है। अभाविप के प्रदेश मंत्री तरुण बाजपेई ने कहा, "किसान परेड के नाम पर जिस तरह की हिंसा, अराजकता तथा देश का अपमान हुआ, वह अलोकतांत्रिक तथा अराजकता की पराकाष्ठा है। कांग्रेस, वामपंथी दलों सहित जिन भी लोगों तथा संगठनों ने इस कथित किसान आंदोलन को हवा दी, वे सभी इस अपमान के लिए देश से क्षमा याचना करें। देश की वर्तमान प्रजातांत्रिक व्यवस्था को प्राप्त करने के लिए भारतीय महापुरुषों ने जो अतुलनीय योगदान दिया था, उसका भी 26 जनवरी पर हुई अराजकता के दोषियों ने ध्यान नहीं रखा। अभाविप पदाधिकारियों ने भारत सरकार से 26 जनवरी पर हुई घटनाओं के जिम्मेदारों को खोजकर उन पर कड़ी कार्रवाई की मांग किया। इसका नेतृत्व नगर मंत्री सूर्या पाठक ने किया। इस दौरान प्रान्त कार्यकारणी सदस्य अंकित जायसवाल, पूर्व जिला संयोजक यश्यस्वी दीक्षित, एसएफएस प्रमुख नवनीत सिंह, जीशान नकवी, शुभम वर्मा, आदित्य दीक्षित, आदित्य शुक्ला, सुष्मिता, ऐश्वर्या पाठक, विवेक ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र/मोहित-hindusthansamachar.in