fatehpur-complaint-with-district-magistrate-against-bindki-mla39s-representative-for-possession-of-plot
fatehpur-complaint-with-district-magistrate-against-bindki-mla39s-representative-for-possession-of-plot 
उत्तर-प्रदेश

फतेहपुर : बिन्दकी विधायक के प्रतिनिधि के खिलाफ प्लॉट पर कब्जे को लेकर जिलाधिकारी से की शिकायत

Raftaar Desk - P2

फतेहपुर,15 फरवरी (हि.स.)। जिले में सोमवार को क्षेत्रीय विधायक के प्रतिनिधि पर जबरन प्लाटों पर कब्जा करने की शिकायत को लेकर आधा दर्जन पीड़ित व्यक्ति जिलाधिकारी से मिलकर प्लाट कब्जा मुक्त करवाने की मांग की। जानकारी के अनुसार, मामला बिंदकी कोतवाली क्षेत्र व कस्बा अन्तर्गत का है जहाँ पर भाजपा के क्षेत्रीय विधायक करण सिंह पटेल के प्रतिनिधि विपिन पटेल का है जिसके खिलाफ 147, 148,149, 323, 504, 506, 308,3( 1 ) जैसी कई गम्भीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हैं। जिसे भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय करण सिंह पटेल के प्रतिनिधि के रूप में जाना जाता है। जिसका काम गरीब, असहाय, मजदूर, बेबस व बेसहारा लोगों की जमीन जायदाद,को हड़प लेना व किसी के भी खाली पड़े मकान, दुकान व प्लॉट पर कब्जा लेना है। शिकायतकर्ता रवीन्द्र उमराव ने जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे शिकायत करते हुए बताया कि क्षेत्रीय विधायक करण सिंह पटेल द्वारा ऐसे आपराधिक लोगों को प्रतिनिधि इसलिए बनाया गया है कि ऐनकेन प्रकारेण धन कमाया जा सके। जिसकी वजह से आये दिन किसी गरीब की जमीन तो किसी के प्लाट क्षेत्रीय विधायक की सह पर कब्जे का सिलसिला आम होता जा रहा है। यही वजह है कि सत्ता के विधायक की हनक के आगे कोई कोई भी जिले का आला अफसर कार्यवाही करने से अपने आप को साफ बचाते हुए दिखाई पड़ते हैं। जिले के आला अफसरों ने क्षेत्रीय विधायक के प्रतिनिधि पर कार्यवाही करने का जरा भी मन बनाया तो उनका बोरिया बिस्तर बंधना तय है। जिससे गरीब बेसहारा लोग अपने खून पसीने की कमाई से खरीदी गयी जमीन को अपना आशियाना बनाने का जो सपना संजोए हुए थे उसे आपराधिक प्रवत्ति के प्रतिनिधि विधायक की सह पर हड़पने का काम कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र-hindusthansamachar.in