Farrukhabad: Chief Minister to reach Buddha's tapasthli Sankisa on January 10
Farrukhabad: Chief Minister to reach Buddha's tapasthli Sankisa on January 10 
उत्तर-प्रदेश

फर्रुखाबाद : बुद्ध की तपस्थली संकिसा में 10 जनवरी को पहुचेंगे मुख्यमंत्री

Raftaar Desk - P2

- जन आरोग्य मेला एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का करेंगे उद्घाटन फर्रुखाबाद, 09 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में भगवान बुद्ध की तपस्थली रहे संकिसा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 जनवरी को पहुंच रहे हैं। यहां पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करेंगे। जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए युद्ध स्तर पर कार्य शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिले के डीएम, एसपी, सीएमओ, सीडीओ, एसडीएम आदि जिला स्तरीय अधिकारी शनिवार को ही संकिसा पहुंच गए। संकिसा स्थित धम्मा लोको बुद्ध विहार के मंच पर ही मुख्यमंत्री का पंडाल लगाने की तैयारी शुरु कर दी गई है। मुख्यमंत्री के पांडाल की भी व्यवस्था उसी तरह होगी जैसी बीते वर्ष उप मुख्यमंत्री सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आगमन पर हुई थी। बुद्ध विहार के प्रांगण में जिला स्तरीय सभी विभागों के पंडाल लगाए जाएंगे। संकिसा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाये जाने का उद्घाटन कराए जाने की योजना है। इसको देखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर की रंगाई के साथ ही पूरे इलाके में साफ-सफाई का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। संकिसा मंडी स्थल के निकट हेलीपैड बनाया जाएगा। कार्यक्रम में सभी विभागों के करीब 1100 लाभार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। कोरोना से बचाव के लिए हेल्प डेस्क भी लगाए जाएंगे। हालांकि अभी तक प्रशासन स्तर से मुख्यमंत्री के आने की पुष्टि नहीं की गई है। फिलहाल सभी अधिकारी संकिसा में तैयारी में जुटे हुए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रपाल/ मोहित-hindusthansamachar.in