farmer-movement-in-delhi-several-kilometers-long-jam-on-epe
farmer-movement-in-delhi-several-kilometers-long-jam-on-epe 
उत्तर-प्रदेश

दिल्ली में किसान आन्दोलन, ईपीई पर कई किलोमीटर लम्बा जाम

Raftaar Desk - P2

मेरठ/बागपत, 26 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली में किसानों के बवाल के बाद सभी बाॅर्डरों पर वाहनों का लम्बा जमा लगा हुआ है। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर वाहनों की कई किलोमीटर लम्बी कतार लग गई है। बागपत में ट्रक चालकों को खाने-पीने का भी संकट पैदा हो गया है। दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च के नाम पर किसानों के बवाल करने का असर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बाॅर्डर पर भी देखा जा रहा है। बागपत, गाजियाबाद और नोएडा के बाॅर्डर पर कड़ी सतर्कता बरती जा रही है। दिल्ली में वाहनों का प्रवेश बंद होने से बागपत जिले में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रवे (ईपीई) पर वाहनों का लम्बा जाम लग गया है। इनमें अधिकांश लम्बे रूट पर चलने वाले ट्रक शामिल हैं। इससे पहले 25 जनवरी को भी इन वाहनों को बागपत में ईपीई पर प्रवेश करने से रोक दिया गया था। दो दिन से इन ट्रकों के पहिए थमे हुए हैं। इस कारण चालकों और परिचालकों को खाने-पीने का संकट पैदा हो गया है। अपना पेट भरने के लिए कई ट्रक चालक खुद ही खाना बना रहे हैं तो कई स्थानों पर ठेली वाले खाना बेच रहे हैं। एसपी बागपत अभिषेक सिंह का कहना है कि बाॅर्डर पर पूरी सतर्कता बरती जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/संजय-hindusthansamachar.in