exhibition-of-cow-dung-products-in-nandi-park-gaushala-to-be-self-sufficient
exhibition-of-cow-dung-products-in-nandi-park-gaushala-to-be-self-sufficient 
उत्तर-प्रदेश

नंदी पार्क में लगी गोबर के उत्पादों की प्रदर्शनी, आत्मनिर्भर बनेगी गौशाला

Raftaar Desk - P2

गाजियाबाद, 24 मार्च(हि.स.)। गाजियाबाद नगर निगम ने बुधवार को हिंडन नदी तट स्थित नंदी पार्क में गोबर से बने सामान जैसे गोबर की दीप, घड़ी, लकड़ी, खाद, गमले व अन्य सामग्री की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी का उद्देश्य नगर निगम की गौशाला को आत्मनिर्भर बनाना है। इस मौके पर महापौर आशा शर्मा व नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने गो वंश का तिलक कर माल्यार्पण कर उन्हें गुड़ खिलाया। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनुज ने बताया कि गाय के गोबर से बने हुए उत्पाद को जैसे वर्मीकम्पोस्ट, कल्चर कंपोस्ट, घनजीवामृत इसके अलावा जीवामृत,गौमय लकड़ी,गौमय दीपक,गौमय गमले, गणेश लष्मी, एवं कंपोस्ट विन्स लकड़ी खाद इत्यादि को बाजार में बेचकर उससे प्राप्त आय को नंदी गौशाला पर होने वाले व्यय में सहयोग मिलेगा। गोबर से बनी लकड़ियों का प्रयोग मोक्ष स्थल श्मशान घाट पर भी किए जाने की योजना मे भी पूर्ण प्रयास किया जा रहा है। महापौर ने गाजियाबाद नगर निगम द्वारा नंदी पार्क में की जा रही खाद बनाने की प्रक्रिया का भी जायजा लिया गया। जिसमें कीड़ों से खाद को बनाया जा रहा है जो कि फसलों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण सिद्ध होगी। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली