entrepreneurs-came-forward-to-help-the-zoological-animals
entrepreneurs-came-forward-to-help-the-zoological-animals 
उत्तर-प्रदेश

प्राणी उद्यान के वन्य जीवों की मदद के लिए आगे आए उद्योपति

Raftaar Desk - P2

कानपुर, 05 फरवरी (हि.स.)। प्राणी उद्यान में वन्य जीवों की भरण पोषण और उनके इलाज के लिए अब समाजसेवी, उद्योगपति आगे आये हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को शहर के प्रतिष्ठित उद्योगपति ने वन्यजीवों की मदद के लिए 2.42 लाख रुपये की धनराशि भेंट की है। यह राशि कमिश्नर राजशेखर की प्रेरणा से प्राप्त हुई है। प्राणी उद्यान के निदेशक सुनील चौधरी ने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से तकरीबन आठ माह से प्राणी उद्यान बंद चल रहा है। प्राणि उद्यान में राजस्व का मुख्य श्रोत प्राणि उद्यान भ्रमण करने आये दर्शकों से मिलने वाली आय पर निर्भर करता है। प्राणि उद्यान बन्द एवं राजस्व की कमी होने के कारण यहां के वन्य जीवों की भोजन, चिकित्सा आदि की प्रतिपूर्ति करने में काफी कठिनाई हो रही है। ऐसी परिस्थिति में वन्य जीवों की मदद के लिए उद्योगपति कमल कटारिया ने 2.42 लाख रुपये की धनराशि दी है। निदेशक ने जहां उद्योपति का आभार प्रकट किया है तो वहीं शहर और आस-पास के जिलों के उद्योगपतियों एवं नागरिकों से अपील की है कि प्राणि उद्यान के वन्य जीवों की सेवा के लिए अग्रसर होकर दान दें एवं यहां पर आवासित वन्य जीवों का संवर्धन एवं संरक्षण करने में मदद करें। अधिकारियों ने किया निरीक्षण बर्डफ्लू संक्रमण बचाव के लिए प्राणी उद्यान में पक्षी क्षेत्र अवासित पक्षियों के बाड़ों एवं अन्य क्षेत्रों में किए गए इंतजाम का जायेजा लिया। इसमें सारी व्यवस्थाएं बेहतर मिली और इस दौरन कोई पक्षी अस्वस्थ व मृत नहीं मिला है। हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु/मोहित-hindusthansamachar.in