energy-minister-expresses-displeasure-at-slow-pace-of-bill-amendments-in-ots
energy-minister-expresses-displeasure-at-slow-pace-of-bill-amendments-in-ots 
उत्तर-प्रदेश

ओटीएस में बिल संशोधनों की धीमी रफ्तार पर ऊर्जा मंत्री ने जतायी नाराजगी

Raftaar Desk - P2

कहा-गलत बिल की शिकायत पर अविलम्ब हो ठीक करने का कार्य लखनऊ, 27 मार्च (हि.स.)। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) में बिल संशोधन की धीमी रफ्तार पर कड़ी नाराजगी जतायी है। ऊर्जा मंत्री ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोविड-19 एकमुश्त समाधान योजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने योजना के तहत बिल संशोधन की कार्रवाई में धीमी गति पर नाराजगी जताई और कहा कि उपभोक्ता की शिकायत पर तत्काल जांच कर बिल ठीक किया जाए। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि गलत बिल की शिकायत पर उसे ठीक करने की कार्यवाही अविलम्ब हो। ब्याज माफी योजना का लाभ हर पात्र उपभोक्ता को मिले। उन्होंने पॉवर कार्पोरेशन के प्रबन्ध निदेशक को इसे सुनिश्चित करने तथा चेयरमैन को सतत समीक्षा करने के निर्देश दिए। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि ओटीएस में दक्षिणांचल डिस्कॉम की कुल प्रगति 20.39 फीसदी, मध्यांचल की 17.25 प्रतिशत, पूर्वांचल की 15.75 प्रतिशत, पश्चिमांचल की 35.29 और केस्को की 57.40 फीसदी है जबकि योजना समाप्त होने वाली है। अधिक से अधिक उपभोक्ताओं तक योजना के माध्यम से डिस्कॉम की पहुंच अभी तक सुनिश्चित नहीं की जा सकी है। उन्होंने यूपीपीसीएल चेयरमैन से सभी डिस्कॉम की प्रगति की समीक्षा व जवाबदेही सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं। श्रीकान्त शर्मा ने कहा कि ओटीएस के पात्र उपभोक्ताओं का दरवाजा खटखटाएं, उन्हें इसके लाभ बताएं और उनका पंजीकरण कराएं। उन्होंने कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाए कि किसी भी उपभोक्ता का उत्पीड़न न हो। मंत्री ने इसके साथ ही होली में निर्बाध विद्युत आपूर्ति भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। हिन्दुस्थान समाचार/संजय